12 पीआरडी जवानों की संविदा बहाली की उम्मीद बढ़ी

By Edited By: Publish:Fri, 01 Feb 2013 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2013 04:31 PM (IST)
12 पीआरडी जवानों की संविदा बहाली की उम्मीद बढ़ी

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता : पिछले माह कानपुर परिवहन निगम से संविदा कंडक्टर पद से हटाए गए 19 पीआरडी जवानों में से एक दर्जन की फिर बहाली हो सकती है। प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी ने सत्यापन में सही पाए गए एक दर्जन पीआरडी जवानों की सूची परिवहन निगम कानपुर को भेजकर इनकी संविदा बहाल करने की संस्तुति की है।

30 जून 2012 को तत्कालीन युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाह ने 36 गैर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों की रोडवेज मे संविदा कंडक्टर पद पर सेवा समाप्त करने की संस्तुति की थी। इनमें 14 पीआरडी जवानों की कंडक्टर पद पर संविदा उसी समय समाप्त कर दी गई थी। 19 जवानों की संविदा सेवा रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने पिछले माह समाप्त की थी। हालांकि जिन पीआरडी जवानों की संविदा सेवा समाप्त की गई थी, उनमें कई जवान प्रशिक्षित बताए गए। प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रोडवेज संविदा कंडक्टर पद से हटाए गए 19 पीआरडी जवानों का विभागीय सत्यापन कराया गया। इनमें 12 जवान प्रशिक्षित पाए गए। सत्यापन में प्रशिक्षित मिले जवानों की सूची परिवहन निगम कानपुर को भेजी गई है। उम्मीद है कि इनकी संविदा बहाल कर दी जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी