ये होंगे दीपोत्सव के वीवीआइपी

फैजाबाद : अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में मंगलवार को दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:21 AM (IST)
ये होंगे दीपोत्सव के वीवीआइपी
ये होंगे दीपोत्सव के वीवीआइपी

फैजाबाद : अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में मंगलवार को दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अन्य वीवीआइपी मेहमानों में कोरिया गणराज्य के सांस्कृतिक मंत्री, राजदूत के अलावा प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, विदेश राज्यमंत्री वीके ¨सह सपत्नीक शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है। दीपोत्सव में सीएम की भगीदारी तय है। उसी के मद्देनजर प्रशासनिक अमला सारी तैयारी कर रहा है। नगर मजिस्ट्रेट डॉ. वैभव शर्मा ने बताया सीएम की वजारत के दोनों डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एवं केशवप्रसाद मौर्य के अलावा समाज कल्याणमंत्री रमापति शास्त्री, प्रभारी मंत्री सतीश महाना, लक्ष्मीनारायण चौधरी, नंदकुमार नंदी का दीपोत्सव म ं आने का कार्यक्रम जिला प्रशासन को अभी तक मिल चुका है।

------------------

ये लाइज¨नग अधिकारी

-जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार ने कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला के लिए अपर नगर मजिस्ट्रट ज्योति ¨सह, कोरिया गणराज्य के सांस्कृतिक मंत्री के लिए उप संचालक चकबंदी तरुणकुमार मिश्र, कोरिया गणराज्य के राजदूत के लिए उप जिलाधिकारी-जलालपुर अंबेडकरनगर संतोष कुमार ¨सह को लाइज¨नग आफीसर बनाया है। राज्यपाल बिहार के लिए जिला उद्यान अधिकारी भूषणप्रसाद ¨सह एवं विदेश राज्यमंत्री के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल दिनेश प्रताप ¨सह लाइज¨नग अधिकारी होंगे।

-----------------------

वीवीआइपी के खाद्य पदार्थों के ये चेक प्वाइंट

-वीवीआइपी के खाद्य पदार्थों को चेक करने के लिए पांच प्वाइंट बनाए गए हैं। ये चेक प्वाइंट हवाइपट्टी से लेकर रामकथा पार्क तक है। हवाई पट्टी के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चौधरी एवं डॉ. प्रदीपकुमार, सरकिट हाउस में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल एवं अर¨वद प्रजापति, सेफ हाउस पर्यटन गृह अयोध्या में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद्र एवं दिनेश चौधरी, सेफ हाउस ¨सचाई विभाग गेस्ट हाउस खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज कुमार चौधरी एवं हैलीपैड सरयूघाट अयोध्या के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यम भारती को वीवीआइपी के खाद्य पदार्थों को चेक करने के लिए तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी