परिषद को आज मिलेंगे सात सौ से ज्यादा शिक्षक

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 11:52 PM (IST)
परिषद को आज मिलेंगे सात सौ से ज्यादा शिक्षक

फैजाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद को शुक्रवार को सात सौ से ज्यादा नए सहायक अध्यापक मिल जाएंगे। शुक्रवार को सात सौ से ज्यादा शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं गुरुवार को दो सौ से ज्यादा महिला शिक्षामित्रों व बुधवार के छूटे हुए शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग की गई।

शुक्रवार को प्रथम चरण में दूरस्थ विधि से द्विवर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण, बीटीसी, बीटीसी उर्दू व विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण 797 शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को दस जुलाई सन 1980 के बाद जन्म लेने वाली महिला शिक्षामित्रों काउंसिलिंग की गई, जिससे उन्हें मनचाहा विद्यालय आवंटित किया जा सके। पुरुष शिक्षामित्रों को विद्यालय रोस्टर के अनुसार प्रदान किए जाएंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को करीब सवा दो सौ शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग हुई। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी अब्दुल हकीम खान, अर्जुन वर्मा, रेनू वर्मा व अरुण कुमार वर्मा एवं खुर्शीद अहमद ने विकल्प भरवाए। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह, मंत्री उमा प्रसाद, कोषाध्यक्ष धीरज शुक्ल, मुकेश सिंह, वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह, अनुज सिंह, धर्मपाल यादव, अनूप कुमार द्विवेदी समेत अन्य थे।

chat bot
आपका साथी