आचार संहिता का अनुपालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस

सोहावल में एसएसपी ने की पैदल गश्त वाहन से उतरवाई सपा की प्रचार सामग्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 11:58 PM (IST)
आचार संहिता का अनुपालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस
आचार संहिता का अनुपालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस

अयोध्या : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। जिले में वाहन चेकिग के साथ पुलिस की गश्त निरंतर जारी है। मंगलवार को भी आचार संहिता के अनुपालन एवं संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पूरे जिले में वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। सोहावल में एसएसपी ने एक वाहन पर लगी सपा की प्रचार सामग्री उतरवाते हुए आचार संहिता का अनुपालन करने की हिदायत वाहन स्वामी को दी। शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को सआतगंज में रोक कर उनकी तलाशी ली गई। वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य कागजात न दिखा पाने वाले चालकों को कागज दिखाने के बाद ही छोड़ा गया है। कोतवाली नगर पुलिस ने भी वाहन चेकिग अभियान चलाया। संवादसूत्र सोहावल के अनुसार एसएसपी शैलेश पांडेय ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। चिर्रा जगनपुर, रसूलपुर, सोहावल चौराहा, सुचित्तागंज बाजार के साथ कई गांवों में पहुंचे एसएसपी ने लोगों से वार्ता कर निडर होकर निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेरित किया। सोहावल रजिस्ट्री आफिस के सामने कई गाड़ियों की चेकिग भी करवाई। सपा कार्यकर्ता के चार पहिया वाहन पर लगी सपा की प्रचार सामग्री को हटवाया। इसके साथ ही कई गाड़ियों पर लगे स्टीकर व काली फिल्म को भी हटवाया गया। सुचित्तागंज बाजार व सोहावल चौराहे पर बिना मास्क के बाहर घूमते मिले लोगों को भी फटकार लगाई गई।

वर्चुअल मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

अयोध्या : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को वर्चुअल मनाया जाएगा। आनलाइन सी विजिल एप की शिकायतों को एक घंटा 40 मिनट में संबंधित निर्वाचन अधिकारी निस्तारित करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिग में यह बताया कि उड़नदस्तों में शामिल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपने मोबाइल नंबर पर सी विजिल एप अनिवार्य रूप से एक्टिवेट करा लें। 24 घंटे उड़नदस्ते क्रियाशील रहेंगे। दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है। इसके लिए उनकी सहमति प्रारूप 12 डी पर ली जाए। स्वीप योजना के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

chat bot
आपका साथी