अपहरण के बाद हत्या के मामलों से दहली रुदौली

एक पखवाड़े के अंदर दो युवकों की अपहरण कर की गई हत्या.परिजन जताते रहे अनहोनी की आशंका पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने तक सीमित.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:56 PM (IST)
अपहरण के बाद हत्या के मामलों से दहली रुदौली
अपहरण के बाद हत्या के मामलों से दहली रुदौली

-एक पखवारे में दो युवकों की अपहरण के बाद हुई हत्या

संसू, रुदौली (अयोध्या) : अपहरण के बाद हत्या के लगातार दो मामले रुदौली में अपराधियों के दुस्साहस को बयां करने वाले हैं। एक पखवारे के भीतर दो युवकों का अपहरण कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस इन मामलों को गुमशुदगी में दर्ज कर शांत बैठी रही। अपहृतों के परिजन अनहोनी की आशंका जाहिर करते रहे, लेकिन पुलिस आशंकाओं को खारिज करती रही। शव मिलने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। दोनों मामलों की थ्योरी एक सी नजर आई। एक मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है, जबकि दूसरे मामले की तफ्तीश जारी है। पहला मामला रुदौली कोतवाली के भिटौरा गांव का है। यहां भिटौरा गांव निवासी युवक दिनेश कुमार वर्मा 13 जुलाई की रात मंदिर में चिराग जलाने के लिए गया। वहां से अचानक लापता हो गया। पिता बसंतलाल ने 14 जुलाई को कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लापता दिनेश के कारसेवकपुरम अयोध्या में रहने वाले भाई ने प्रधान पर अपरहण की आशंका जताई तो मामला आईजी तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील किया। पखवारे भर बाद मामले से पर्दा उठा, तो पाया गया कि जमीन खरीदवाने के बदले प्रधान को एक लाख रुपए कमीशन न देने की वजह से युवक का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पटरंगा थाना के पचलो गांव में महबूब हत्याकांड का भी मामला ऐसा ही है। छह दिन पूर्व महबूब का अपहरण किया गया था। 12 अगस्त की शाम उसका शव बरामद हुआ। दोनों की मामलों में पुलिस सक्रियता की पोल खुली है।

.................

मेरी जान को खतरा...

पचलो गांव निवासी युवक महबूब ने अपने मोबाइल से मैसेज भी किया था कि मेरी जान को खतरा है। एक दिन पहले उसका मैसेज आया, दूसरे दिन दूसरे पहर उसका शव बरामद हुआ। परिवारीजनों ने पुलिस को मैसेज के बारे में जानकारी दी। मोबाइल की लोकेशन कुढ़ासादात में मिली, लेकिन पुलिस युवक को तलाश नहीं सकी। जांच में सामने आया कि युवक की हत्या अपहरण करने के तत्काल बाद ही कर दी गई थी। मैसेज परिजनों को गुमराह करने के लिए किया गया था। सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन लिया गया। पटरंगा मामले में पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही राजफाश किया जाएगा।

-एसके सिंह, एसपी ग्रामीण

chat bot
आपका साथी