मंदिर निर्माण के लिए अगस्त में होगीं दो यात्राएं

फैजाबाद: अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की बाधा दूर करने के उद्देश्य से आसपास के दे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 12:19 AM (IST)
मंदिर निर्माण के लिए अगस्त में होगीं दो यात्राएं
मंदिर निर्माण के लिए अगस्त में होगीं दो यात्राएं

फैजाबाद: अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की बाधा दूर करने के उद्देश्य से आसपास के देवस्थानों पर चलाए जा रहे पूजन-अर्चन कार्यक्रम में आगे की रणनीति तय करने को श्रद्धालुओं ने श्रीराम दर्शन यात्रा केंद्रीय समिति के सदस्य बलराम तिवारी के आवास पर बैठक की, जिसमें अगस्त माह में दो यात्राओं के माध्यम से आधा दर्जन देवस्थानों पर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में रेवतीगंज बाजार के निकट रेवतीबाबा देवस्थान से यात्रा आरंभ करके श्रृंगी ऋषि आश्रम पर पूजा-अर्चना के बाद अंबेडकरनगर जिले के शिवबाबा देवस्थान पर विधिवत पूजन अर्चन होगा। इसके बाद अगस्त माह के तृतीय सप्ताह में आस्तीकन बाजार में स्थित आस्तीक आश्रम से यात्रा आरंभ होकर सोहावल तहसील के ठड़ेश्वरी बाबा की तपस्थली पर पूजन के बाद बाराबंकी के कोटवाधाम होते हुए पारिजात वृक्ष की परिक्रमा के उपरांत कुंतेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष आराधना का कार्यक्रम तय किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र दुबे, घनश्याम त्रिपाठी, वेदप्रकाश मिश्र, सुभाष यादव, वकील दुबे, विजय तिवारी,जीत बहादुर ¨सह, कृष्णकुमार ¨सह, सज्जन कुमार पाठक, रवींद्र तिवारी, विनय तिवारी,विकास ¨सह, रामअवतार प्रजापति, अजय यादव, शिव प्रकाश तिवारी, सजीवन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी