विस में अंग्रेजी विद्यालय के चयन में अनियमितता की गूंज

अयोध्या अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों व ब्लॉक सहसमन्वयक चयन परीक्षा सवालों में घिर गई है। गुरुवार को विधानसभा में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों के चयन में छात्र संख्या अवस्थापना सुविधा फर्नीचर की उपलब्धता विद्यालय तक पहुंच मार्ग विद्युतीकरण सामुदायिक सहभागिता जैसे बिदुओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया। कहा कि योजना में मानकों की अनदेखी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 11:18 PM (IST)
विस में अंग्रेजी विद्यालय के चयन में अनियमितता की गूंज
विस में अंग्रेजी विद्यालय के चयन में अनियमितता की गूंज

अयोध्या : अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों व ब्लॉक सहसमन्वयक चयन परीक्षा सवालों में घिर गई है। गुरुवार को विधानसभा में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों के चयन में छात्र संख्या, अवस्थापना सुविधा, फर्नीचर की उपलब्धता, विद्यालय तक पहुंच मार्ग, विद्युतीकरण, सामुदायिक सहभागिता जैसे बिदुओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया। कहा कि योजना में मानकों की अनदेखी की गई।

बीएसए व खंड शिक्षाधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन तिथियों में भिन्न-भिन्न सूची प्रकाशित कर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाया गया। बताया कि 20, 24, 37, 49, 51, 52 व 59 छात्रसंख्या वाले विद्यालयों को शामिल किया गया, जबकि में सौ से अधिक छात्रसंख्या वाले विद्यालयों की तादाद सौ से ऊपर है, जिनकी अनदेखी की गई। इतना ही नहीं मिल्कीपुर खंड शिक्षा अधिकारी की सूची का जिक्र करते हुए विधायक ने बताया कि इस सूची में प्राथमिक विद्यालय मसेड़ा नहीं था पर बीएसए की प्रकाशित सूची में इस विद्यालय का नाम है। बताया कि प्राथमिक विद्यालय भटमऊ नारायणपुरवा का नाम पहले सूची में था, इसे काटकर प्राथमिक विद्यालय छोटीबनी को शामिल किया गया। विधायक ने एबीआरसी की चयन परीक्षा का मामला उठाया और बताया कि इसकी न तो वीडियोग्राीफ कराई गई और न ही मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया। लिखित परीक्षा में कम अंक पाने वालों को साक्षात्कार में अधिक अंक देकर उत्तीर्ण करने की बात बताई। बीएसए पर मनमाने तरीके से मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी