पहचान पत्र के बिना अयोध्या में प्रवेश प्रतिबंधित, बनाई गईं अस्थाई जेलें

अयोध्या छह दिसंबर को लेकर रामनगरी एक बार फिर कड़े पहरे में हैं। पहचान पत्र के बिना अयोध्या की नगरीय सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बाहरी वाहनों का भी प्रवेश शुक्रवार को प्रतिबंधित रहेगा। रामनगरी की ओर आना है तो पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके अतिरिक्त नौ त्वरित कार्यदल (क्यूआरटी) गठित किये गये हैं इनमें स्वचालित हथियारों से लैस जवान तैनात होंगे। पांच गिरफ्तारी पार्टियों के साथ दस अस्थाई कारागार भी बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:08 AM (IST)
पहचान पत्र के बिना अयोध्या में प्रवेश प्रतिबंधित, बनाई गईं अस्थाई जेलें
पहचान पत्र के बिना अयोध्या में प्रवेश प्रतिबंधित, बनाई गईं अस्थाई जेलें

अयोध्या : छह दिसंबर को लेकर रामनगरी एक बार फिर कड़े पहरे में हैं। पहचान पत्र के बिना अयोध्या की नगरीय सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बाहरी वाहनों का भी प्रवेश शुक्रवार को प्रतिबंधित रहेगा। रामनगरी की ओर आना है तो पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके अतिरिक्त नौ त्वरित कार्यदल (क्यूआरटी) गठित किये गये हैं, इनमें स्वचालित हथियारों से लैस जवान तैनात होंगे। पांच गिरफ्तारी पार्टियों के साथ दस अस्थाई कारागार भी बनाए गए हैं। आगजनी की वारदात रोकने के लिए दस टीमों का गठन हुआ है। 65 संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है। पड़ोसी जिलों से भी यातायात डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, अंबेडकरनगर से आवश्यकतानुसार अल्प सूचना पर तत्काल प्रभावी डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर अयोध्या में 14 तथा फैजाबाद में नौ डायवर्जन प्वाइंटों को चिह्नित कर यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

उत्तेजित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 78 स्थानों पर सैंडबैग मोर्चा बना स्वचालित हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। संवेदनशील मार्गो पर ड्रम बैरियर, चैनल बैरियर व अन्य मोबाइल बैरियर लगा कर यातायात नियंत्रण किया जाएगा। मिश्रित आबादी के 269 स्थानों को चिह्नित कर पिकेट व मोबाइल ड्यूटी लगाई गई है। 71 मोबाइल वाहनों को निरंतर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। 305 व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। धार्मिक स्थलों की चेकिग के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

.............

जोन व सेक्टर में बंटा जिला

-जिले को चार जोन, दस सेक्टर व 14 सब सेक्टर मे विभाजित कर निगरानी की जा रही है। जोन मे पांच एएसपी, सेक्टर में दस डिप्टी एसपी तथा सब सेक्टर में 15 थाना प्रभारी व निरीक्षक को सक्षम मजिस्ट्रेट के साथ ड्यूटी मे व्यवस्थापित किया गया है। अंतरजनपदीय 17 प्रमुख बैरियरों पर उपनिरीक्षक के नेतृत्व में आरक्षी, होमगार्ड व पीएसी एवं 16 आंतरिक बैरियरों पर जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सघन चेकिग की जा रही है।

..........

सोशल मीडिया भी निगरानी में

-पुलिस मीडिया सेल को सक्रिय कर अफवाहों व गलत सूचनाओं का त्वरित खंडन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बम निरोधक दस्ता होटल, सराय, धर्मशाला, रोडवेज व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की नियमित चेकिग कराई जा रही है। 20 स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख धार्मिक स्थलों व प्रतिष्ठानों पर पुलिस तैनाती कर दी गई है।

............

तैनात फोर्स

-अपर पुलिस अधीक्षक-पांच

-पुलिस उपाधीक्षक-आठ

-निरीक्षक व थाना प्रभारी-35

-उपनिरीक्षक-140

-आरक्षी-350

-महिला आरक्षी-100

-पीएसी-14 कंपनी

-आरएफ-दो कंपनी

-होमगार्ड-1365

............

सुरक्षा व निगरानी को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं। जनता को कोई असुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया जाएगा। बिना पहचान पत्र अयोध्या की नगरीय सीमा में प्रवेश नहीं मिलेगा। जनता से अपील है कि पुलिस का सहयोग करें।

आशीष तिवारी, एसएसपी, अयोध्या

chat bot
आपका साथी