रन फॉर शहादत से दी शहीद हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि

फैजाबाद : अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर रन फॉर शहादत का आयोजन किया गया। इसमें रामनगर कॉलोन

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 10:45 PM (IST)
रन फॉर शहादत से दी शहीद हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि
रन फॉर शहादत से दी शहीद हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि

फैजाबाद : अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर रन फॉर शहादत का आयोजन किया गया। इसमें रामनगर कॉलोनी से जीआइसी ओवरब्रिज, पुष्पराज चौराहा होते हुए हेमू कालाणी पार्क तक लोगों ने दौड़ लगाकर व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि ¨सधी काउंसिल ऑफ इंडिया की यूथ ¨वग के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र खत्री ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि युवा वर्ग को उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए। इससे पहले उन्होंने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

¨सधी अकादमी के उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालाणी ने देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व होम कर दिया। वह युवाओं के आदर्श के रूप में स्थापित हुए। उनके बताए मार्ग पर चलकर युवाओं को देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विजय गुप्ता, ओम प्रकाश अंदानी, राकेश लधानी, गिरधारी चावला, डॉ. महेश सुरतानी, उमेश जीवानी, विवेक लधानी, रतन मेघानी, सुनील मंध्यान, वेद प्रकाश राजपाल, पवन जीवानी, हरीश मंध्यान, अशोक अंदानी, नरेश क्षेत्रपाल, सत्य प्रकाश राजपाल, ओम प्रकाश ओमी, नरेंद्र क्षेत्रपाल, अनीता चावला, शालिनी राजपाल, अंजलि साधवानी, सभासद मुस्कान सावलानी, किरन पंजवानी, यथार्थ राजपाल, हर्षित क्षेत्रपाल, अर्जुनचावला, योगेश माखेजा, कैलाश लखमानी, सुखदेव साधवानी, विक्रम आहूजा, नितिन तोलानी, धनेश बजाज आदि थे।

......................

'खिलाड़ी' उपाध्यक्ष ने दर्ज की जीत

अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस पर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उप्र ¨सधी अकादमी के उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने भी अपनी खेल प्रतिभा दिखाई और सीनियर वर्ग में केतन लखमानी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। उनके साथ ही जूनियर वर्ग में केतन, सब जूनियर वर्ग में रिदम मंध्यान ने जीत हासिल की। डबल में रोहित राजपाल वराम रायतानी ने खिताब अपने नाम किया।

....................

शिविर में हुआ रक्त परीक्षण

¨सधु सेवा समिति के कार्यालय पर रक्त जांच शिविर लगाया गया। इसमें लगभग सौ लोगों ने अपने रक्त की जांच कराई। साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए गए। इस मौके पर राकेश लधानी, मोहन मंध्यान, डा. महेश सुरतानी, पवन जीवानी, उमेश जीवानी, नरेंद्र क्षेत्रपाल, संजय सावलानी, सत्यप्रकाश राजपाल, सुनील मंध्यान, अशोक अंदानी, संजय मलकानी, हरीश मंध्यान, सुमित माखेजा, अशोक मदान, किरन पंजवानी, सभासद मुस्कान सावलानी, अनीता चावला आदि थे।

....................

शिविर में 32 ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा भारतीय ¨सधु सभा ने अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 32 स्वयंसेवियों ने रक्तदान किया। भाजपा नेता वेद प्रकाश गुप्ता ने कहाकि अमर शहीद का व्यक्तित्व व कृतित्व प्रेरणादायी है। युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित माखेजा ने कहाकि अमर शहीद के व्यक्तित्व व कृतित्व से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। रक्तदान करने वाले सौरभ अग्रवाल, गिरीश कुमार, विक्रम मौर्या, रितेश मोटवानी, संजय सावलानी, विक्रम आहुजा, विपिन खत्री, मोहित आहुजा, संदीप मध्यान, गिरीश जायसवाल, बाबूभाई, विकास आहुजा आदि थे। इस मौके पर गिरधारी चावला, मोहन मध्यान, वेद प्रकाश राजपाल, सुशील जायसवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी