अब रामनगर रेलवे क्रॉसिग पर बनेगा अंडर ब्रिज

जागरण संवाददाता इटावा इटावा जंक्शन के पश्चिमी ओर स्थित रेलवे क्रॉसिग रामनगर पर आए दिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:05 AM (IST)
अब रामनगर रेलवे क्रॉसिग पर बनेगा अंडर ब्रिज
अब रामनगर रेलवे क्रॉसिग पर बनेगा अंडर ब्रिज

जागरण संवाददाता, इटावा : इटावा जंक्शन के पश्चिमी ओर स्थित रेलवे क्रॉसिग रामनगर पर आए दिन जाम की समस्या रेलवे और आम जनता के लिए कई सालों से नासूर बनी हुई है। दो साल पूर्व रेलवे महाप्रबंधक ने इस क्रॉसिग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने का ऐलान किया था लेकिन पुल नहीं बन सका। शुक्रवार को मंडलीय रेलवे प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ ने इस क्रॉसिग पर अंडरब्रिज का निर्माण कराने की बात कही है। रेलवे मंडलीय प्रबंधक अपनी टीम के साथ शिकोहाबाद से फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक और स्टेशनों का निरीक्षण करने के उपरांत मैनपुरी से इटावा आए। मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने इटावा जंक्शन की समस्याओं को जाना। यहां नियमित ट्रेनों का परिचालन न होने, गोमती-इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों का परिचालन कई माह निरस्त होने, पेयजल की समुचित आपूर्ति तथा कोच इंडीगेटर न होने सहित कई समस्याओं को बताया गया तो उन्होंने इनका निस्तारण कराने के लिए सार्थक प्रयास करने का आश्वासन दिया। रेलवे ट्रैक पर आए दिन पशुओं के कटने तथा अनाधिकृत क्रॉसिग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मंडल में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन यानी मुगल सराय से गाजियाबाद के मध्य कई संवेदनशील स्थानों पर 250 करोड़ रुपये से कंक्रीट दीवार ट्रैक के दोनों ओर बनाई जाएगी। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, रेलवे यातायात निरीक्षक डीएस मीणा, आरपीएफ थाना प्रभारी वीके शर्मा, रोहित कुमार, जगदीश चंद्र सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी