सेंट मेरी इंटर कॉलेज की रोसलिड ने किया जिला टॉप

जागरण संवाददाता इटावा सीबीएसई ने सोमवार को इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित करके मेध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:07 AM (IST)
सेंट मेरी इंटर कॉलेज की रोसलिड ने किया जिला टॉप
सेंट मेरी इंटर कॉलेज की रोसलिड ने किया जिला टॉप

जागरण संवाददाता, इटावा : सीबीएसई ने सोमवार को इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित करके मेधावी बच्चों को सरप्राइज दिया। बेहतर प्रदर्शन के साथ सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ स्वजन खुशियों से सराबोर थे तो कोरोना संकट काल में स्कूलों में छाया सन्नाटा टूट गया और वहां भी फूलों की खुशबू, मिठाइयों की सुगंध छा गई। बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा और सफलता की खुशी से चहकते, उछलते बच्चों का फोटो सेशन शुरू हो गया। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी नगर के सेंट मेरी इंटर कॉलेज ने टॉपर का खिताब बरकरार रखा। यहां की छात्रा रोसलिड अगस्टिन जिला टॉपर रहीं तो दिल्ली पब्लिक स्कूल, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक आवासीय स्कूल, ज्ञान स्थली के बच्चों ने मेधा का परचम फहराया।

डीपीएस के 40 फीसद बच्चों ने पाए 90 से अधिक नंबर

डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट अंक पाकर अध्ययन में अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ डीपीएस के लगभग 40 फीसद छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित किए हैं। यहां के अभिषेक सिंह ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। अभिषेक ने फिजिकल एजूकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

डीपीएस की प्रधानाचार्य भावना सिंह ने बताया कि दूसरी टॉपर गौरी पोरवाल 96.6 प्रतिशत कॉमर्स रहीं जबकि तीसरा स्थान आरना सिंह 95.8 प्रतिशत पीसीएम को मिला। चौथा स्थान मालविका चौबे 95.6 प्रतिशत पीसीएम, पांचवां स्थान देव अवस्थी 95.2 प्रतिशत पीसीएम, छठवां स्थान मानसी यादव 95 प्रतिशत कॉमर्स व सातवां स्थान पुलकित गुप्ता 94.8 प्रतिशत पीसीएम को मिला। आठवें स्थान पर ओमजी शर्मा 94.2 प्रतिशत पीसीबी, नौवें स्थान पर मयंक सविता 93.8 प्रतिशत पीसीएम व दसवें स्थान पर अभिषेक कुमार 93.6 प्रतिशत पीसीबी रहे। चेयरमैन विवेक यादव ने सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन को बच्चों की लगन व शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम बताया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मनोज शर्मा, श्याम कुमार दुबे, अखिलेश कुमार, अतुल सिंह, सपना श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी