1.80 करोड़ की ठगी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सूत्र, बकेवर: दिल्ली केव्यवसायी से यहां के युवक ने आयकर अधिकारी बनकर एक करोड़ 80

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 10:00 PM (IST)
1.80 करोड़ की ठगी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा
1.80 करोड़ की ठगी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सूत्र, बकेवर: दिल्ली केव्यवसायी से यहां के युवक ने आयकर अधिकारी बनकर एक करोड़ 80 लाख रुपये ठग लिये। उसे खोजते हुए आयी दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बकेवर कस्बे के गांधीनगर में उसके घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पकड़ा गया युवक आकाश कुमार त्रिपाठी पुत्र सतीश कुमार त्रिपाठी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। वह पूर्वी दिल्ली निवासी विनोद कुमार नरूला पुत्र आरके नरूला के साथ हुई 1.80 करोड़ की ठगी के मामले में आरोपी है। यहां आये क्राइम ब्रांच दिल्ली के एसआई ज्ञान ने बताया कि कुछ दिन पहले विनोद नरूला ने एक जमीन का सौदा किया था, जिससे एक बड़ी रकम आयी थी। इसी दौरान उनके फोन पर काल करके एक व्यक्ति उनपर नकली नोटों का धंधा करने का आरोप लगाते हुए धमकाने लगा। काल करने वाले अपना नाम सुभाष बताया और कहा कि झंडेवाला इनकम टैक्स ऑफिस में तैनात है। उसने उन्हें बचाने के नाम पर एक करोड़ अस्सी लाख ले लिये। ठगी का एहसास होने पर नरूला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नरूला के फोन आये नंबर की जांच की तो आकाश का नाम आया। इसके सहारे यहां तक पहुंची। पुलिस ने बताया कि आकाश ने आयकर के छापे का झांसा देकर रकम नकद में ही ली थी और बकेवर भाग आया। थानाध्यक्ष बकेवर समीर कुमार ¨सह ने बताया कि दिल्ली पुलिस आकाश कुमार त्रिपाठी को पकड़कर ले गई है। दिल्ली में मुकदमा दर्ज होने के बाद व्यवसायी से ठगी के मामले में उनकी तलाश थी।

chat bot
आपका साथी