रेलवे ट्रैक पर जर्क महसूस होने पर हमसफर को रोका गया

संवाद सहयोगी भरथना भरथना-साम्हों रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन एडवांस सिगनल के समीप सुपरफा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 06:45 PM (IST)
रेलवे ट्रैक पर जर्क महसूस होने पर हमसफर को रोका गया
रेलवे ट्रैक पर जर्क महसूस होने पर हमसफर को रोका गया

संवाद सहयोगी, भरथना : भरथना-साम्हों रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन एडवांस सिगनल के समीप सुपरफास्ट लिच्छवी एक्सप्रेस के चालक को रेलवे ट्रेक पर जर्क महसूस होने पर हमसफर एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट के लिये रोका गया। दिल्ली से चलकर सीतामणी जंक्शन तक जाने वाली डाउन गाड़ी संख्या 04006 लिच्छवी एक्सप्रेस जैसे ही साम्हों रेलवे स्टेशन के डाउन होम सिगनल के समीप पहुंची तभी ट्रेन चालक को रेलवे ट्रेक पर जर्क महसूस हुआ। जिसकी सूचना चालक द्वारा साम्हों रेलवे स्टेशन मास्टर सहित टूंडला स्थित कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम की सूचना मिलते ही डाउन ट्रेक पर तेज गति से जा रही नॉन स्टॉप सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट के लिये रोका गया तथा रेलवे स्टेशन से ही पीडब्ल्यूआई स्टाफ उक्त ट्रेन में सवार होकर जर्क पोल संख्या के समीप पहुंचे। जब उन्होंने गहनता से रेलवे ट्रेक का परीक्षण कर क्लियर किया तब कहीं ट्रेन अपने निर्धारित गति से गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो सकी। मालगाड़ी को लूपलाइन में रोककर डाला बंद किया डाला खुले होने के चलते इटावा की ओर से चलकर कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी को भरथना लूपलाइन में रोककर खुला डाला बंदकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया। इटावा की ओर से चलकर कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी केएन-13 के इंजन से 8वीं बैंगन का डाला खुले होने की जानकारी इकदिल रेलवे स्टेशन मास्टर ने भरथना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलते ही भरथना स्टेशन मास्टर ने आ रही मालगाड़ी को डाउन लूपलाइन में रोककर खुले हुये डाले को ड्यूटी पर तैनात पोर्टर रवि मोहम्मद से बंद करवाकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया।

chat bot
आपका साथी