दबंगों का सरकारी नलकूप पर कब्जा

संवादसूत्र बकेवर दबंगई किस हद तक बढ़ती जा रही है इसकी बानगी चकरनगर तहसील के अन्तर्गत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:46 PM (IST)
दबंगों का सरकारी नलकूप पर कब्जा
दबंगों का सरकारी नलकूप पर कब्जा

संवादसूत्र, बकेवर : दबंगई किस हद तक बढ़ती जा रही है इसकी बानगी चकरनगर तहसील के अन्तर्गत ग्राम पुरावली क्षेत्र में स्थापित सरकारी नलकूप पर देखी जा सकती है। दो दबंग किसानों ने सरकारी नलकूप पर ही कब्जा कर लिया जो अपनी मर्जी के मुताबिक वसूली करके पानी बेंच रहे हैं जबकि अन्य किसान सिचाई को लेकर परेशान हैं।

किसान कमलेश यादव परसौली, देवेंद्र रावत, जयराम कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, अजय रावत, कैलाश रावत, सुघर सिंह निवासीगण ढकाताल व अजबसिंह पाल बहेड़ा ने बताया कि पुरावली मौजा में एक सरकारी नलकूप 155 स्थापित है। जिस पर दो दबंग किसानों ने नलकूप ऑपरेटर से चाबी लेकर सरकारी पाइप व मोटर निकालकर अपनी निजी मोटर व पाइप डालकर नलकूप के आसपास के किसानों को 100 रुपए घंटा पानी की बिक्री कर रहे है। जिससे हम लोगों की धान की फसलें पानी के अभाव में सूख रही हैं। सरकार मुफ्त में सिचाई के संसाधन उपलब्ध कराने की योजनाओं चला रही है, धरातल पर हकीकत इस मामले से परखी जा सकती है। अधिशाषी अभियन्ता नलकूप मांगेराम ने बताया कि शिकायत उनको मिली है। सींच पर्यवेक्षक से मामले की जांच कराई जाएगी अगर दोषी पाये जाते हैं, तो दोनों किसानों के खिलाफ कार्रवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी