44 फीसद फ्रंट लाइन वर्करों ने कराया वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता इटावा कोविड-19 टीकाकरण में किसी कारणवश जो स्वास्थ्य कर्मी टीका नह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:44 PM (IST)
44 फीसद फ्रंट लाइन वर्करों ने कराया वैक्सीनेशन
44 फीसद फ्रंट लाइन वर्करों ने कराया वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, इटावा : कोविड-19 टीकाकरण में किसी कारणवश जो स्वास्थ्य कर्मी टीका नहीं लगवा पाए थे उनका मॉपअप राउंड में सोमवार को टीकाकरण किया गया। जनपद के 16 केंद्रों के 29 बूथों पर 2869 के सापेक्ष 1256 का टीकाकरण किया गया। जो कुल 44 फीसद रहा। साथ ही पहले चरण के पहले दिन यानी 16 जनवरी को वैक्सीन लगवाने वाले 151 लोगों का टीकाकरण की दूसरी डोज दी गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि अभी तक के हुए टीकाकरण में किसी लाभार्थी को कोई दिक्कत नहीं आई है। जिन लोगों को दूसरी डोज दी गई है उन 151 लाभार्थियों में लाटरी योजना लागू की गई थी जिसमें से चयनित लाभार्थी को एक अच्छा इनाम दिया जाएगा। जिला अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके गुप्ता ने वैक्सीनेशन कराया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सतेंद्र यादव ने बताया कि जिन लोगों ने 16 जनवरी को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी उन्हें आज भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि सैफई सीएचसी पर 153 के सापेक्ष 110 बसरेहर पर 75 के सापेक्ष 48, भरथना में 400 की जगह 208, जसवंतनगर में 303 की जगह 211,राजपुर में 57 की जगह 46, उदी में 124 के सापेक्ष 74, महेवा में 169 की जगह 50, मेडिकल केयर यूनिट में 292 की जगह 78, मेल हॉस्पिटल में 125 की जगह 34, महिला अस्पताल में 98 की जगह 10 तथा कोकपुरा में 45 का वैक्सीनेशन किया गया जो लक्ष्य का 44 फीसद रहा है।

सरसईनावर स्वास्थ्य केंद्र पर पहला टीका डॉ. वीरेंद्र की देखरेख में लालता प्रसाद नेत्र परीक्षण अधिकारी ने लगवाया। मेडिकल केयर यूनिट पर उमा देवी ने टीकाकरण कराया।

38 कर्मियों को दी गई दूसरी डोज

संवाद सहयोगी, सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय में टीकाकरण के मॉपअप राउंड में प्रथम चरण में छूटे हुए हेल्थ वर्करों को अंतिम मौका दिया गया। मॉपअप राउंड में 42 में से 38 कर्मचारियों को दूसरी डोज दी गई। बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को 19 फरवरी को टीका लगवाने का मौका दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैफई पर 153 स्वास्थ्य कर्मियों में से 109 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। चिकित्साधीक्षक डॉ. सुनील कुमार यादव ने बताया कि 5 फरवरी को तहसील के राजस्व कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था उनमें एसडीएम हेम सिंह व तहसीलदार प्रभात राय के छूटने के कारण उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।

chat bot
आपका साथी