बरातियों से भरी कार विद्युत पोल से टकराई, एक की मौत

संवादसूत्र, ऊसराहार-बसरेहर : चौबिया थाना क्षेत्र के चौपुला बंबा रोड पर सड़क के किनारे लगे बिजली के पो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST)
बरातियों से भरी कार विद्युत पोल से टकराई, एक की मौत
बरातियों से भरी कार विद्युत पोल से टकराई, एक की मौत

संवादसूत्र, ऊसराहार-बसरेहर : चौबिया थाना क्षेत्र के चौपुला बंबा रोड पर सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से एक मारुति ईको कार रविवार की रात्रि टकरा गई जिसमें 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। इस कार में बाराती सवार थे जो मैनपुरी जनपद से लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विद्युत पोल के दो टुकड़े हो गए और कार करीब 50 फीट दूर जा गिरी।

ग्राम अलीपुर थाना ऊसराहार से रविवार की शाम गांव से बरात कन्हईपुरा थाना ऐलाऊ जनपद मैनपुरी में गई थी। वहां से देर रात्रि करीब दो बजे बरात लौट रही थी तभी यह हादसा हो गया। घटना में ऋषि कुमार शाक्य पुत्र र¨वद्र ¨सह निवासी अलीपुर की मौत हो गई जबकि सुभाष चंद्र पुत्र अमर ¨सह, शिवराम ¨सह पुत्र अमर ¨सह, अक्षय कुमार पुत्र सुभाष चंद्र, सुमित कुमार पुत्र विजय ¨सह, गुलाब ¨सह पुत्र सोवरन ¨सह, लवकुश पुत्र गुलाब ¨सह, विकास पुत्र दुर्विजय सभी निवासी अलीपुर घायल हो गए। यह सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। परिवार के लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया गया परंतु वह एक घंटे बाद आई जिससे ऋषि कुमार का काफी खून बह गया। अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। चौबिया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मारुति ईको का ड्राइवर नशे में था जिसकी बजह से हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और 108 एंबुलेंस से घायलों को सैफई ले जाया गया था जहां पर बालक ऋषि कुमार की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी