नवरात्र पर शहर में सफाई व पेयजल आपूर्ति के निर्देश

जागरण संवाददाता, इटावा : नवरात्र के पर्व पर शहर के हर कोने से लेकर देवस्थानों के आसपास सफाई रखने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 05:59 PM (IST)
नवरात्र पर शहर में सफाई व पेयजल आपूर्ति के निर्देश
नवरात्र पर शहर में सफाई व पेयजल आपूर्ति के निर्देश

जागरण संवाददाता, इटावा : नवरात्र के पर्व पर शहर के हर कोने से लेकर देवस्थानों के आसपास सफाई रखने के साथ ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था चौकस रखी जाए। शक्तिपीठ काली बांह को जाने वाले मार्ग पर कहीं भी गंदगी नजर आने पर संबंधित सफाई नायक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता व अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने संयुक्त रूप से यह निर्देश पालिका के सफाई निरीक्षकों व जलकल अभियंता श्रीराम यादव को दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान पड़ रही गर्मी को देखते हुए देवी भक्तों के पेयजल की आपूर्ति बेहद जरूरी हो गई है। नवरात्र के दौरान हर घर में नौ दिन के व्रत रख कर मां शक्ति वाहिनी की पूजा करने का विधान है। इसको देखते हुए मंदिर जाने वाले मार्गों पर गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। अगर कहीं से भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसको तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी