रोडवेज कर्मी सात को करेंगे चक्का जाम

इटावा, जागरण संवाददाता : 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने सात दिसंबर को एक दिवस

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 08:05 PM (IST)
रोडवेज कर्मी सात को करेंगे चक्का जाम

इटावा, जागरण संवाददाता : 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने सात दिसंबर को एक दिवसीय चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है। इटावा क्षेत्र से जुड़े अधिकतर रोडवेज कर्मी मांगों पर विचार न किए जाने से खासे खफा हैं जो रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में इस बार आर-पार का संघर्ष करेंगे।

सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड परिसर में क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में परिषद की बैठक हुई इसमें इटावा क्षेत्र से जुड़े इटावा, औरैया, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बेवर, छिबरामऊ तथा शिकोहाबाद डिपो के कर्मचारी नेताओं ने खासी संख्या में भाग लिया। अधिकतर वक्ताओं का कहना था कि बीते 23 नवंबर को प्रबंध निदेशक परिवहन निगम को मांगों का ज्ञापन दिया गया था। इसमें समझौते की चार मांगों संविदा चालकों-परिचालकों को नियमित करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, चिकित्सा सेवा देने तथा केंद्रीय छठवें वेतनमान का वास्तविक लाभ एक जनवरी 2006 से देने पर जोर दिया गया था। किसी भी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे सभी साथी छह दिसंबर की मध्य रात्रि को 12 बजे चक्का जाम कर देंगे। सात दिसंबर को सारा दिन हड़ताल करेंगे। इसके बावजूद मांगे स्वीकार नहीं की जाएं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। बैठक का संचालन शिववीर ¨सह भदौरिया ने किया। प्रांतीय प्रतिनिधि सुरेश चंद्र मिश्रा, मंत्री अशोक ¨सह भदौरिया, श्याम दुबे, अमित गोस्वामी, संजय बघेल आदि ने एकता पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी