जूडो में डीपीएस के छात्रों ने जीते मेडल

इटावा, जागरण संवाददाता : सीबीएसई ईस्ट जोन की जूडो चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के छात्र

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:30 PM (IST)
जूडो में डीपीएस के छात्रों ने जीते मेडल

इटावा, जागरण संवाददाता : सीबीएसई ईस्ट जोन की जूडो चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के छात्रों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में 6 छात्रों ने स्वर्ण पदक तथा एक छात्र ने कांस्य जीता।

डीपीएस इटावा की प्रधानाचार्या भावना ¨सह ने बताया कि दानापुर (पटना) के डा. डीराम डीएबी पब्लिक स्कूल में 14, 15 व 16 अक्टूबर को सीबीएसई ईस्ट जोन की जूडो चैंपियनशिप हुई। इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के 7 छात्र कोच प्रभाकर ¨सह के निर्देशन में प्रतिभाग करने गए। छह छात्र गोल्ड मैडल जीतने में सफल रहे। डॉ. डीराम डीएबी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य छात्रों से बहुत प्रभावित हुए। प्रतियोगिता में राहुल पाण्डेय ने अंडर-11 में 25 किग्रा में गोल्ड , अनिकेत कुमार ने अंडर-14 में 40 किग्रा में गोल्ड, निर्देष यादव ने अंडर-14 में 50 किग्रा में गोल्ड, अजय यादव ने अंडर-14 में 50 किग्रा में गोल्ड, योगेन्द्र राजपूत ने अंडर-17 में 50 किग्रा में गोल्ड, यशपाल यादव ने अंडर-17 में 60 किग्रा से कम वजन में गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा अभिषेक यादव ने अंडर-14 में 45 किग्रा वजन में कांस्य पदक जीता। विद्यालय के चेयरमैन विवेक यादव, प्रधानाचार्या भावना ¨सह, संत विवेकानंद के डायेरक्टर प्रधानाचार्य डॉ. आनन्द, अर्चना मेमोरियल की प्रधानाचार्या नीलम आनन्द, एसएमजीआई के डायरेक्टर डॉ. उमाशंकर आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी