अगस्त में बन जाएगा अत्याधुनिक तहसील भवन

जसवंतनगर, संवाद सहयोगी: हाइवे पर नया बाईपास कचौरा रोड के समीप निर्माणाधीन अत्याधुनिक आदर्श तहसील मौस

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 01:00 AM (IST)
अगस्त में बन जाएगा अत्याधुनिक तहसील भवन

जसवंतनगर, संवाद सहयोगी: हाइवे पर नया बाईपास कचौरा रोड के समीप निर्माणाधीन अत्याधुनिक आदर्श तहसील मौसम अनुकूल रहा तो माह अगस्त तक पूर्ण हो जायेगा। निर्माण एजेंसी पैक्सपैड के परियोजना प्रबंधक ग्रीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अत्याधुनिक तहसील भवन की कुल लागत 10 करोड 65 लाख रूपये है।

तहसील की दो मंजिला इमारत तैयार हो गई जबकि तीसरी मंजिल का अंतिम चरण में कार्य तेजगति से चल रहा है। जो हर हालत में अगस्त तक पूरा होना है। इस परिसर में वकीलों को बैठने के लिए कुल 24 चैंबर बनाये जायेंगे तथा इसमें अंडर ग्राउंड पार्किग तथा लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। ग्वालियर से मिस्त्रियों की विशेष टीम बुलाई गई है जो इसको अंतिम रूप देगी।

उन्होंने बताया कि एसडीएम कार्यालय व कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, राजस्व अभिलेखागार, संग्रह अभिलेखागार, रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय, वीआईपी लिफ्ट तथा अन्य दो लिफ्टों के अलावा बीमों का कार्य भी निपटा दिया गया है। यहां पर 150 मिस्त्री व मजदूर लगातार काम कर रहे हैं। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने तीसरी फ्लोर के ऊपर भी ग्रिल लगाने के निर्देश अवर अभियंता सुनील कटियार को दिए हैं। यह प्रदेश की पहली अत्याधुनिक तहसील होगी।

chat bot
आपका साथी