स्टेशन की बदतर हालत देख भड़के डीआरएम

इटावा, जागरण संवाददाता: डीआरएम संजय कुमार पंकज गुरुवार को इटावा जंक्शन पर फैली अव्यवस्थाओं को देख भड़

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 01:00 AM (IST)
स्टेशन की बदतर हालत देख भड़के डीआरएम

इटावा, जागरण संवाददाता: डीआरएम संजय कुमार पंकज गुरुवार को इटावा जंक्शन पर फैली अव्यवस्थाओं को देख भड़क उठे। एसएस, सीएमआई तथा इंजीनियरों की क्लास लगाकर सभी खामियां एक माह में दूर करने के कड़े निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार पंकज अपनी स्पेशल ट्रेन से अपराह्न 3 बजे इटावा स्टेशन पर आकर स्टेशन मास्टर कक्ष में पहुंचे वहां कंप्यूटरीकृत यार्ड देख मालगोदाम की ओर एक पोल इलेक्ट्रिक लाइन बढ़ाने का निर्देश दिया। मैनपुरी मार्ग की ¨सग्नल व्यवस्था देखी, एसएसआई के संबंध में पूछताछ की। इसके पश्चात रेलवे भोजनालय में पहुंचे तो वहां भोजन न होने तथा कक्ष की साज सज्जा सही नहीं पाई, ठेकेदार से कारण पूछा तो अफसरों के आदेश न मिलने से यह हालत बताई गई तो उन्होंने ठेकेदार को एक सप्ताह में सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात महिला तथा पुरूष प्रतीक्षालय, वातानुकूलित कक्ष, आरपीएफ थाना प्रभारी कक्ष, सीएमआई कक्ष, पार्सल घर तथा टिकट वितरण हॉल का निरीक्षण किया तो कहीं फर्श खराब, कहीं दीवारों पर सीलन, प्लास्टर चटका, सी¨लग छत जीर्ण-शीर्ण, पुराने जर्जर बिजली बोर्ड तथा गंदगी पाई, इस पर उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए सभी खामियां एक माह में दूर करने तथा पार्सलघर में पीएसएम सिस्टम न लगाने के कड़े निर्देश दिए। डीआरएम ने कहा कि इटावा स्टेशन पर 50 हजार गेलन क्षमता की पानी की टंकी आगामी एक साल में बन जायेगी। प्लेटफार्मो पर जल्द कोच इंडीकेटर लगेंगे। प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ी ज्यादा देर खड़ी न हो इस ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा। ट्रेनों का ठहराव तथा नए रूटों पर नई ट्रेनों का शुभारंभ कराने के लिए जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनता मांग करेगी तो अवश्य ध्यान दिया जायेगा। रामनगर क्रा¨सग पर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध राज्य सरकार से वार्ता जारी होने की बात कही।

chat bot
आपका साथी