जनपद के 98 परीक्षा केंद्रों पर 51816 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

इटावा, जागरण संवाददाता : यूपी बोर्ड इलाहाबाद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 05:33 PM (IST)
जनपद के 98 परीक्षा केंद्रों पर 51816 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

इटावा, जागरण संवाददाता : यूपी बोर्ड इलाहाबाद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तय कर दिये गये हैं। इसके मुताबिक 51816 परीक्षार्थियों के लिए 98 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 17 केंद्र संवेदनशील व दो केंद्र अति संवेदनशील घोषित किये गये हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र प्रकाश ने बताया कि जनपद के 21 राजकीय विद्यालय, 54 सहायता प्राप्त विद्यालय 183 वित्तविहीन विद्यालय सहित 248 विद्यालयों के छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। इसी प्रकार राजकीय विद्यालय 7, सहायता प्राप्त विद्यालय 43, वित्तविहीन विद्यालय 48 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

उक्त परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के संस्थागत बालक परीक्षार्थी 15769 व 12798 बालिकायें तथा व्यक्ति गत बालक 104, बालिकायें 85 परीक्षा देंगी, वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत बालक 11869 व बालिकाएं 10352 ने पंजीकरण कराया हुआ है। इसमें व्यक्तिगत बालक 352 व बालिकायें 487 शामिल हैं।

18 फरवरी से चलकर 9 मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 25 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 6 सचलदल तैयार किये गये हैं। डीआईओएस ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज को संकलन केन्द्र बनाया गया है, तथा मूल्यांकन के लिए राजकीय इंटर कालेज व ¨हदू विद्यालय इंटर कालेज जसवंतनगर प्रस्तावित किये गये हैं। इसमें सबसे कम मुलायम ¨सह इंटर कालेज भदेई पर 313 परीक्षार्थी व सबसे अधिक परीक्षार्थी 1158 छात्र प्रहलाद स्मारक इंटर कालेज चोपुला केंद्र पर परीक्षा देंगे।

chat bot
आपका साथी