बंबा में दो नर कंकाल मिलने से सनसनी

प्रेमी युगल के कंकाल होने की आशंका पानी का बहाव कम होने पर आए नजर जागरण संवाददाता,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Sep 2017 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 04 Sep 2017 06:21 PM (IST)
बंबा में दो नर कंकाल मिलने से सनसनी
बंबा में दो नर कंकाल मिलने से सनसनी

प्रेमी युगल के कंकाल होने की आशंका

पानी का बहाव कम होने पर आए नजर

जागरण संवाददाता, एटा: जलेसर के पुन्हैरा बंबा में दो नर कंकाल बरामद होने से सनसनी फैल गयी। काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग जमा हो गए। वे तरह-तरह की आशंका जाहिर करते रहे। कुछ लोगों ने आशंका जतायी कि यह कंकाल प्रेमी युगल के हो सकते हैं। बंबा में पानी का बहाव कम होने पर ये कंकाल ऊपर आ गये जिन्हें देखकर ग्रामीण दंग रह गए।

रविवार शाम ग्राम वीरनगर, नारऊ और पुन्हैरा के ग्रामीणों ने बंबा में नर कंकाल देखे तो तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर सीओ जलेसर एमपी सलोनियां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बंबे में पड़े कंकालों को बाहर निकलवाया। दोनों कंकाल क्षतविक्षत हो चुके हैं। पुलिस का मानना है कि इन शवों को कम से कम एक माह पूर्व फेंका गया होगा। अलीगढ़ जिले के जवां क्षेत्र की ओर से बंबा में पानी का बहाव है। पुलिस का मानना है कि यह दोनों कंकाल पानी में बहकर इधर आए हैं।

पुलिस ने दोनों कंकाल कब्जे में लेने के बाद पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी मामले से अवगत करा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कंकाल किसी प्रेमी युगल के हो सकते हैं। जलेसर के इंस्पेक्टर सुरजन ¨सह ने बताया कि नर कंकालों के साथ कोई कपड़ा नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद कंकालों को 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही मृतकों का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।

आसपास के जिलों को इसकी सूचना दी जाएगी कोशिश की जाएगी कि इनके बारे में कोई शिनाख्त हो सके।

chat bot
आपका साथी