पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

लहा की फसल में नुकसान देख हुए थे अचेत निधौलीकलां के हुसैनपुर ककराला का मामला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 05:47 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 05:47 AM (IST)
पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जासं, एटा: निधौलीकलां थाना क्षेत्र में पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह घर से लहा की फसल देखने के लिए खेत पर गए थे। फसल में नुकसान देख वह अचेत हो गए। मेडिकल कालेज में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रविवार देर शाम ग्राम हुसैनपुर ककराला निवासी पीआरडी जवान 55 वर्षीय रामेश्वर सिंह घर से खेत पर गए हुए थे। जब कुछ ग्रामीणों ने उन्हें खेत पर अचेत हालत में पड़ा देखा तो सूचना स्वजन को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन द्वारा उन्हें मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मृतक के पुत्र मानवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी।

पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद मृतक के पुत्र ने बताया कि ओलावृष्टि से लहा की फसल में काफी नुकसान हुआ है, जिसे देख उसके पिता खेत पर ही अचेत हो गए थे। पुलिस ने शव का निरीक्षण किया, लेकिन उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट नजर नहीं आई। उपनिरीक्षक रमेशचंद्र ने बताया कि पीआरडी जवान की मौत का सही कारण जानने के लिए उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी