बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा को जागरूक किए अभिभावक

(एटा) सकीट: नगर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर सोमवार को जागरुकता अभियान में माता-पिता को बच्चों को स्वस्थ रखने की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:18 PM (IST)
बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा को जागरूक किए अभिभावक
बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा को जागरूक किए अभिभावक

जागरण संवाददाता, (एटा) सकीट: नगर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर सोमवार को जागरुकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य रक्षा अभियान के प्रशिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जागरूक किया।

प्रशिक्षण अधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि देश से विभिन्न बीमारियों को जड़ से समाप्त कराने के लिए सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है। जिसमें अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रत्येक ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण कराना है, जो हाल के पैदा हुए से लेकर पंद्रह साल की आयु तक के हों। कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। एमआर अभियान के बारे में बीएमसी पूनम ने बताया कि क्षेत्र में 26 नवंबर से 31 दिसंबर तक बच्चों के टीकाकरण सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर होंगे। जिसमें सभी बच्चों को लाकर टीकाकरण कराना अभिभावकों की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका डॉ रमा दुबे, खुर्शीद बेगम, बीएचडब्लू आदर्श कुमारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी