परिषदीय स्कूलों में शुरू हुईं अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाए, बच्चों ने दिखाया उत्साह

एटा, जागरण संवाददाता: जिले के परिषदीय स्कूलों में सोमवार को अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई,जिसमें बच्चों ने कठिन सवालों के आसानी से उत्तर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 10:32 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों में शुरू हुईं अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाए, बच्चों ने दिखाया उत्साह
परिषदीय स्कूलों में शुरू हुईं अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाए, बच्चों ने दिखाया उत्साह

जागरण संवाददाता, एटा: जिले के परिषदीय स्कूलों में सोमवार को अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं। परीक्षाओं को लेकर बच्चे उत्साहित दिखे तो कहीं-कहीं शिक्षकों को बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूल तक लाने में अभिभावकों को कवायद करनी पड़ी।

परिषदीय स्कूलों की परीक्षा के लिए अलग से बजट भेजा गया था। प्रश्नपत्रों को तैयार करने का जिम्मा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का रहा। पहले दिन ¨हदी की परीक्षा हुई। हालांकि कक्षा 2 से 8 तक सभी बच्चों को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं मिलने से खुश दिखे, लेकिन कक्षा 1 के बच्चे मौखिक परीक्षा तक सीमित रहे। पेपर न मिलने की उनमें काफी मायूसी दिखी। परीक्षा को लेकर न्याय पंचायत समन्वयकों ने भी निरीक्षण किया। शनिवार तक परीक्षाएं चलेंगीं।

chat bot
आपका साथी