Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन उठान की पल्लेदारी बढ़ाने पर भड़के कोटेदार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jan 2022 05:12 AM (IST)

    सकीट ब्लाक पर राशन उठान का किया विरोध डीएसओ के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला ...और पढ़ें

    Hero Image
    राशन उठान की पल्लेदारी बढ़ाने पर भड़के कोटेदार

    जासं, एटा: गोदाम से राशन उठान के वक्त लगने वाली पल्लेदारी बढ़ाने के विरोध में सकीट ब्लाक के राशन डीलरों ने उठान का विरोध करते हुए हंगामा किया। इसकी जानकारी पर जिला पूर्ति अधिकारी ने ठेकेदार से पल्लेदारी के रुपयों में बढ़ोत्तरी न करने की बात कहते हुए राशन डीलरों को शांत कराया। इसके बाद कोटेदारों ने राशन का उठान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी में कार्ड धारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। इसके लिए गोदामों से राशन का कोटेदार उठान कर रहे हैं। उसी को लेकर सकीट ब्लाक क्षेत्र के राशन डीलर गोदाम पर खाद्यान्न का उठान करने के लिए पहुंचे थे। ठेकेदार ने पांच रुपये की बजाय उनसे 12 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से पल्लेदारी लगने की बात कही। इस पर कोटेदार भड़क गए और वे राशन उठान का विरोध करने लगे। उसी समय मामले की जानकारी राशन डीलरों ने जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार को दी। जिसे लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने ठेकेदार से बातचीत करते हुए पल्लेदारी के रुपये न बढ़ाने की बात कही। पुरानी पल्लेदारी पांच रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से ही लिए जाने के बात पर कोटेदार शांत हो गए। इसके बाद राशन डीलरों ने खाद्यान्न का उठान किया।