गांवों में दौड़ीं टीमें, लोगों को वैक्सीनेशन का महत्व बताया

कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो टीके जरूर लगवाएं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 06:29 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 06:29 AM (IST)
गांवों में दौड़ीं टीमें, लोगों को वैक्सीनेशन का महत्व बताया
गांवों में दौड़ीं टीमें, लोगों को वैक्सीनेशन का महत्व बताया

जासं, एटा: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जगह-जगह बैठकें हुईं। अधिकारियों की टीमें दिनभर गांवों में दौड़ती रहीं। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो टीके जरूर लगवाएं।

अभियान के तहत जिलाधिकारी डा. विभा चहल गांव सिरसा बदन पहुंची, जहां लोगों से टीका लगवाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने जानकारी ली कि कितने लोगों ने गांव में वैक्सीन लगवाई है और कितने अभी शेष हैं। कराएं रजिस्ट्रेशन

-------------

जलेसर: गुरुवार को गांव जलूखेड़ा में तहसीलदार राकेश त्यागी ने खुली बैठक की और लोगों से अपील की कि टीका लगवाने के लिए केंद्रों तक जाएं। 18 से 45 आयु वर्ग के लोग रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। राजा का रामपुर में खुली बैठक

राजा का रामपुर : नगर पंचायत राजा का रामपुर में खुली बैठक आयोजित की गई, जहां वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बैठक में अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, चेयरमैन महावीर सिंह राठौर, थाना प्रभारी नरेश सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने टीका लगवाने की अपील की। शनिवार को लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

मारहरा: मारहरा क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केंद्रों पर वैक्सीनेशन कैंप शनिवार लगेंगे। यह जानकारी लोगों को जिलाधिकारी द्वारा किए गए भ्रमण के दौरान की गई। इस दौरान लोगों में उत्साह देखा गया और वैक्सीनेशन के लिए संकल्प जताया। मास्क न पहनने पर चालान काटा

कोरोना संकटकाल में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चेकिग अभियान चलाया। इसके दौरान यातायात नियमों की अनदेखी और मास्क न लगाने वाले लोगों पर पुलिस ने ई-चालान करते हुए जुर्माना किया।

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाए रखने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतने से बच नहीं रहे हैं। उसी को लेकर शहर में यातायात पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चेकिग अभियान चलाया। जिसके दौरान 18 लोगों का पुलिस ने मास्क न पहनने और यातायात नियमों का पालन करने पर ई चालान किया। यातायात प्रभारी बचान सिंह शाक्य ने बताया कि ई चालान के माध्यम से लोगों पर 13 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

chat bot
आपका साथी