पांचवीं किस्त जारी पर छात्रावास का निर्माण नहीं,नोटिस

जेएनएन बुलंदशहर सरकारी कार्य कछुआ गति से होते हैं यह तो सुनने में आया था लेकिन जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:13 PM (IST)
पांचवीं किस्त जारी पर छात्रावास का निर्माण नहीं,नोटिस
पांचवीं किस्त जारी पर छात्रावास का निर्माण नहीं,नोटिस

जेएनएन, बुलंदशहर :

सरकारी कार्य कछुआ गति से होते हैं यह तो सुनने में आया था लेकिन जिले में तो बजट मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। 2016 में चार राजकीय बालिका स्कूलों में छात्रावास निर्माण की घोषणा की गई थी। कार्यदायी संस्था का भी चयन हो गया और बजट भी जारी कर दिया गया। संस्था ने 2018 से बजट आवंटित होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। जिलाधिकारी रविद्र कुमार के निर्देश पर कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया गया है।

राजकीय स्कूलों का हाल किसी से छिपा नहीं है। सरकार गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बेटियों को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए चार राजकीय बालिका स्कूलों में छात्रावास की घोषणा 2016 में की गई। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हुई और कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. प्रखंड-द्वितीय अलीगढ को चयनित भी कर लिया गया। प्रत्येक छात्रावास निर्माण की लागत 177.16 लाख रुपये आंकी गई। छात्रावासों का निर्माण कार्य समय से शुरू हो और बालिकाओं को इसका लाभ मिले, इसके लिए निदेशालय ने 2018 में बजट भी जारी कर दिया। हालात यह हैं कि फरवरी माह में पांचवी किस्त 59.230 लाख रुपये भी जारी कर दी गई। जून माह के प्रथम सप्ताह में समीक्षा बैठक हुई तो जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्यदायी संस्था की पोल खोली। ऐसे में जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड प्रखंड-द्वितीय अलीगढ के अधिशासी अभियंता अनूप आजाद को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

....

यहां बनेंगे छात्रावास

- राजकीय बालिका छात्रावास, चौगानपुर

- राजकीय बालिका छात्रावास, जयरामपुर बांगर

- राजकीय बालिका छात्रावास, शिकारपुर

- राजकीय बालिका छात्रावास, पहासू

...

इन्होंने कहा..

कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर दिया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

-अभिषेक पांडेय

सीडीओ।

chat bot
आपका साथी