45 पुराने तालाबों पर भी होगा ध्वजारोहण, तैयारी शुरू

75 अमृत सरोवरों पर तिरंगा फहराने के लिए तैयारी हो चुकी पूरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 04:00 AM (IST)
45 पुराने तालाबों पर भी होगा ध्वजारोहण, तैयारी शुरू
45 पुराने तालाबों पर भी होगा ध्वजारोहण, तैयारी शुरू

45 पुराने तालाबों पर भी होगा ध्वजारोहण, तैयारी शुरू

जासं, एटा: जिले में बन रहे नए अमृत सरोवर के साथ ही पुराने तालाबों पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके लिए सीडीओ ने सभी पुराने तालाबों को दुरूस्त कराने के लिए मनरेगा विभाग को आदेश दिया है। पिछले साल कई पंचायतों में तालाब का निर्माण कराया गया था। आजादी अमृत महोत्सव में प्रशासन तरह-तरह के कार्यक्रम करा रहा है। इसमें हर घर तिरंगा के साथ ही अमृत सरोवर और तालाबों में पर भी ध्वजारोहण कराने का काम कर रहा है। जिले 75 अमृत सरोवरों पर तिरंगा फहराने के लिए तैयारियां पूरी की गई है। इसके साथ ही पुराने तालाबों पर भी झंडारोहण के लिए काम शुरू किया गया है। पिछले साल जिले में एक दर्जन से अधिक जगहों पर तालाब तैयार कराए गए थे। उन पर भी ध्वजारोहण के लिए पिलर आदि काम शुरू हो चुका है। जिन तालाबों की पटरियां वर्षा या फिर अन्य कारण खराब हो गई हैं। उनको मनरेगा मजदूरों से ठीक कराया जाएगा। इसके साथ ही पटरियों को दुरूस्त करने के अलावा तालाबों पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। इससे स्वच्छ भारत मिशन को बढावा मिल सके। वहीं मुख्य विकास अधिकारी डा. अबधेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि 75 अमृत सरोवर के साथ ही 45 पुराने तालाबों पर भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि तालाबों पर ध्वजा रोहण कराने के लिए मनरेगा विभाग को आदेश दिया गया है। झंडों का शुरू हुआ वितरण: शासन से उपलब्ध कराए गए तिरंगा झंडों का वितरण शुरू कर दिया गया है। सरकार की तरफ से दिए झंडों को विकास भवन में सुरक्षित कराया गया है। जहां से शनिवार को जिले की ब्लाकों को झंडों का वितरण किया गया। ब्लाक से गांव में झंडे पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी