गरीब परिवार अपने कमजोर न समझें : गर्ग

जागरण संवाददाता, एटा: चार विधायक, पालिकाध्यक्ष, डीएम-एसएसपी और पूरा प्रशासन। देखी है कहीं ऐसी शादी?

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 07:27 PM (IST)
गरीब परिवार अपने कमजोर न समझें : गर्ग
गरीब परिवार अपने कमजोर न समझें : गर्ग

जागरण संवाददाता, एटा: चार विधायक, पालिकाध्यक्ष, डीएम-एसएसपी और पूरा प्रशासन। देखी है कहीं ऐसी शादी? किसी वीआइपी के यहां ही ऐसा होता होगा। लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों की शादी में भी ऐसा अवसर बना दिया है। यह बात मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला पंचायत परिसर में हुए आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कही। उन्होंने कहा कि यह योगी के बच्चों, बेटियों की शादी है। गरीब अपने आपको कहीं से कमजोर न समझें। सभी विधायक, डीएम, एसएसपी अभिभावक की तरह आपकी मदद करेंगे।

जिला पंचायत परिसर में सामूहिक विवाह समारोह में 60 जोड़ों की शादी वैदिक रीति-रिवाज से गायत्री परिवार ने कराई। नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए प्रभारी मंत्री श्री गर्ग ने डीएम से कहा कि इनमें से जिन लोगों के पास घर नहीं हैं, उनकी लिस्ट बना लें और आवास योजना में उन्हें प्राथमिकता देकर घर दिलाएं। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि सरकार की नीति के तहत सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। यह भाईचारे की मिसाल है। जिससे प्रदेश तरक्की करेगा। कासगंज की चर्चित हो चुकी विवादों वाली शादी की बात छेड़ते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से दूर सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर शांतिपूर्ण सामूहिक शादियां करा रही है। विधायक मारहरा वीरेंद्र ¨सह लोधी ने कहा कि योजना के तहत जिले में पूरे मनोयोग से काम किया गया है। जिससे पूरे प्रदेश में एटा पहले स्थान पर है। विधायक अलीगंज सत्यपाल ¨सह राठौर, विधायक जलेसर संजीव दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, जलेसर चेयरमैन विकास मित्तल ने भी विचार व्यक्त किए। डीएम अमित किशोर ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। विवाह आयोजन गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य डॉ. गिरीशचन्द्र उपाध्याय की देखरेख में संतोष कुमार शर्मा, रविदत्त उपाध्याय, राजकुमार पाठक, रामपाल ¨सह राना, गायत्री देवी, रामबेटी, नीरज शर्मा, अनिल श्रोत्रिय, गीता देवी, दीनदयाल, कैलाश कुमार ने कराया।

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, सीडीओ उग्रसेन पांडेय, एडीएम प्रशासन धर्मेंद्र ¨सह, संयुक्त मजिस्ट्रेट महेंद्र ¨सह तंवर, डीडीओ एसएन ¨सह कुशवाह, पीडी डीआरडीए अजय कुमार पांडेय, सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल, बीएसए एसपी ¨सह, पीओ डूडा सुभाषवीर ¨सह राजपूत, समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, डायट के संजय शर्मा, लोकगायक बसंत पतझड़ आदि मौजूद रहे।

फेरे, न ही भरी मांग

सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान कई जोड़ों का व्यवहार आपत्तिजनक रहा। दर्जनभर जोड़े ऐसे थे जिन्होंने विवाह की जरूरी रस्में ही पूरी नहीं कीं। न तो उन्होंने फेरे लिए और न ही वर ने कन्या की मांग भरी। यूं तो इसे धार्मिक रूप से विवाह की मान्यता ही नहीं मिलनी चाहिए। लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों आदि ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया या ध्यान देते हुए भी चुप्पी साधे रहे। सभी की शादी तथा आयोजन की सफलता की घोषणा कर दी गई।

chat bot
आपका साथी