फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के दिए टिप्स

एटा, जासं। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के पंडाल में रविवार को कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आए किसानों को जहां शासन की अनेक लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। वहीं फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए कई टिप्स दिए गए। पशुपालकों को भी पशुओं के रख रखाव और उनमें फैलने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारियां प्रदान की गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:49 PM (IST)
फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के दिए टिप्स
फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के दिए टिप्स

एटा, जासं। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के पंडाल में रविवार को कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आए किसानों को जहां शासन की अनेक लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। वहीं फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए कई टिप्स दिए गए। पशुपालकों को भी पशुओं के रख रखाव और उनमें फैलने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारियां प्रदान की गईं।

कृषि गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़ के वैज्ञानिक डा. असीम निधि ने बताया कि महिला किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। उसी का नतीजा है कि वर्तमान में खेती किसानी में महिला किसानों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। डा. वीरेंद्र ¨सह ने गेंहू और आलू की फसल की देखभाल कैसे करें इसकी जानकारी दी। उप कृषि निदेशक विजयशंकर ने किसानों और पशुपालकों को अवगत कराया कि आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, इसे शासन ने काफी गंभीरता से लिया है। प्रदेश की सरकार ने इस समस्या से निजात दिलाने को पशु आश्रित गृह बनाए जाने का बेहतर कदम उठाया है। किसानों की खड़ी फसलों को आवारा पशुओं से बचाया जा सके। जल्द ही प्रत्येक जिले में आवारा पशुओं के रखरखाव के लिए पशु आश्रित गृहों का निर्माण कराया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी नलिन भट्ट, वित्तीय सलाहाकार एके मिश्रा, डाप्स योजना के परियोजना प्रबंधक ने भी अनेक जानकारियों से किसानों और पशुपालकों को अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक भाकियू के राष्टीय महासचिव जंट ¨सह यादव, सह संयोजक ओम प्रकाश यादव, जुगेश यादव, श्यामाबेगम, रूपा देवी, चंद्रकली देवी, रामस्वरूप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी