वेतन असमानता के विरोध में जारी रहेगा संघर्ष

जागरण संवाददाता, एटा: वेतन असमानता अब बर्दास्त नहीं की जाएगी। समान वेतनमान के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:03 PM (IST)
वेतन असमानता के विरोध में जारी रहेगा संघर्ष

जागरण संवाददाता, एटा: वेतन असमानता अब बर्दास्त नहीं की जाएगी। समान वेतनमान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। यह विचार गुरुवार को बीएसएनएल एम्पलॉइज यूनियन के पदाधिकारियों ने व्यक्त किए। वे कचहरी रोड स्थित दूरसंचार कार्यालय पर आयोजित हड़ताल के दौरान बोल रहे थे।

कर्मचारी संघों की संयुक्त एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय आह्वान पर आयोजित हड़ताल में कर्मचारियों ने वेतन असमानता के विरोध में निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पीएलआइ के भुगतान, नान एक्जीक्यूटिव के पदनामों के परिवर्तन, वेतनमानों में संशोधन, एरियरों के भुगतान, कॉल सेंटरों में बीएसएनएल कर्मियों के लगाने व आउट सोर्सिग बंद करने की मांग के समर्थन में संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया। यूनियन के कंवीनर केएस जैन, एनएफटीआइ अध्यक्ष जयवीर सिंह ने केंद्र सरकार व निगम प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीति पर रोष जताया।

हड़ताल में बीएस यादव, शशीकांत, विमल कुमार गुप्ता, पवन कुमार, गौरव, कोमल सिंह, हाकिम सिंह, सुगरपाल, उमेशचंद्र, मनीपाल सिंह, नत्थू सिंह, सुनील कुमार, पुत्तूलाल, सुरेंद्र कुमार, रामरहीश, अनिल मिश्रा, पुष्पेंद्र, आकांक्षा मिश्रा, अनोखेलाल, रिषीकुमार, योगेश कुमार, भगवान दास, राजवीर सिंह, भागीरथ शाक्य, लाल सिंह, प्रवीन कुशवाह, गौरव वशिष्ठ, चंद्रभान मौर्या, बदन सिंह, सूरजपाल, शकुंतला देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी