34 हजार परिवारों को इस माह नहीं मिला खाद्यान्न

इसे जिम्मेदारों की लापरवाही नहीं तो क्या कहेंगे? तकनीकी कारणों से जनपद के 34 हजार अंत्योदय व पात्र गृहस्थी परिवारों को खाद्यान्न से वंचित होना पड़ा है। इन गरीबों में 6440.53 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण किया जाना था। अगले माह कटौती के बाद खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 11:55 PM (IST)
34 हजार परिवारों को इस माह नहीं मिला खाद्यान्न
34 हजार परिवारों को इस माह नहीं मिला खाद्यान्न

देवरिया : इसे जिम्मेदारों की लापरवाही नहीं तो क्या कहेंगे? तकनीकी कारणों से जनपद के 34 हजार अंत्योदय व पात्र गृहस्थी परिवारों को खाद्यान्न से वंचित होना पड़ा है। इन गरीबों में 6440.53 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण किया जाना था। अगले माह कटौती के बाद खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा।

शासन की तरफ से प्रत्येक पांच तारीख से आखिरी तारीख तक खाद्यान्न वितरण का फरमान है। इस माह सर्वर स्थानांतरण के चलते 27 से 31 मई तक चार दिनों तक ई-पास मशीन से खाद्यान्न वितरण बंद है। शासन ने सर्वर स्थानांतरण की जानकारी से अफसरों को अवगत कराया था, ताकि 27 मई से पहले खाद्यान्न वितरण कार्य पूरा किया जा सके, लेकिन इसको लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं हुए। गांव में कोटेदारों के माध्यम से गरीबों तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच सकी। जिसका नतीजा रहा कि 34142 परिवारों को खाद्यान्न नहीं मिला है। 3838.21 क्विंटल गेहूं व 2602.32 क्विंटल चावल का स्टाक बच गया है। जून में 6440.53 क्विंटल गेहूं व चावल की कटौती के बाद खाद्यान्न का आवंटन होगा। यह हाल तब है जब सरकार प्रत्येक गरीब परिवार को खाद्यान्न वितरण पर जोर दे रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए 124778.9 क्विंटल गेहूं व चावल का आवंटन हुआ था, जिसके सापेक्ष 118825.59 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण हो सका। 5953.31 फीसद खाद्यान्न अवशेष है। इसी तरह शहरी क्षेत्र के लिए 12139.6 क्विंटल गेहूं व चावल का आवंटन हुआ था, जिसके सापेक्ष 11651.85 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण हुआ। 487.75 क्विंटल खाद्यान्न बचा है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सर्वर ट्रांसफर होने की जानकारी कोटेदारों को दी गई थी। इसके बावजूद करीब छह फीसद कार्डधारकों ने खाद्यान्न नहीं उठाया।

---------------------------

एक नजर में

जनपद में कुल कार्डधारक-579071

ग्रामीण क्षेत्र -529459

अंत्योदय-95365

पात्र गृहस्थी-434094

वंचित कार्डधारक-32465

-----

शहरी क्षेत्र-49612

अंत्योदय-10260

पात्र गृहस्थी-37675

वंचित कार्डधारक-1677

---------------------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी