24 हजार अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में होंगे शामिल

जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि 18 नवंबर को आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा की बैठक हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:53 PM (IST)
24 हजार अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में होंगे शामिल
24 हजार अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में होंगे शामिल

देवरिया: जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि 18 नवंबर को आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराएं। यह युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। इसलिए दिशा-निर्देशों ठीक से पढ़ लें व उसका पालन कराएं। हर हाल में नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढ़ंग से परीक्षा पूरा कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

डीएम बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी टीईटी परीक्षा के इंतजाम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दायित्वों को निभाने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। यदि कोई समस्या हो तो जिला विद्यालय निरीक्षक व नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी राम सहाय यादव से उनके सीयूजी मोबाइल नंबर संपर्क कर निदान कराएं। अपने-अपने तैनाती केंद्रों का समय रहते भ्रमण कर लें, जिससे कोई कमी न रहने पाए। परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक सहित परीक्षार्थियों के लिये मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं रहेगी। सुरक्षा की ²ष्टि से प्रत्येक छह परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी, जिससे कोई अव्यवस्था न फैल सके। नोडल अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी राम सहाय यादव ने कहा कि यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12.30 बजे व द्वितीय पाली सायं तीन बजे से 5.30 बजे तक होगी। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा 27 केंद्रों पर व जूनियर स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में 14 केंद्रों पर आयोजित होगी। करीब 24 हजार अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। तीन जोन व पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है। पेपर लेने से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका जमा आदि की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्त, एएसपी सुरेंद्र बहादुर, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पांडेय, पीडी डीआरडीए महेश नारायण पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम, जीआइसी प्रधानाचार्य पीके शर्मा, महेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

------------------------------

chat bot
आपका साथी