आग से 15 एकड़ क्षेत्रफल में गेहूं की फसल राख

थाना क्षेत्र के ग्राम केशरपुर में इरफान के खेत से विद्युत तार गुजरा हुआ है। दोपहर को अचानक शार्ट सर्किट हुआ और चिगारी निकली। इसके बाद गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। लपट देख आस-पास के लोग पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 12:02 AM (IST)
आग से 15 एकड़ क्षेत्रफल में गेहूं की फसल राख
आग से 15 एकड़ क्षेत्रफल में गेहूं की फसल राख

देवरिया : थाना क्षेत्र के ग्राम केशरपुर में इरफान के खेत से विद्युत तार गुजरा हुआ है। दोपहर को अचानक शार्ट सर्किट हुआ और चिगारी निकली। इसके बाद गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। लपट देख आस-पास के लोग पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक मुमताज खान, मंजूर खान, सत्तार सिद्दीकी, मैनुद्दीन सिद्दीकी, फारुख खान, ईशा अली, नसरुद्दीन, किताबउद्दीन, इसराफिल, शाहबान, राजा माधव, विशुनपुरा निवासी शाकिर अली, रामनरेश, इश्तियाक, तहसीलदार, शहाबुद्दीन की करीब पंद्रह एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई थी। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का ब्यौरा बना तहसीलदार को सौंप दिया।

भलुअनी संवाददाता के अनुसार ग्राम अमांव में अचानक आग लगने से राधेकृष्ण मिश्र का एक बीघा व सालिक मिश्र का पौने दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंच कर राजस्व निरीक्षक ने नुकसान का आंकलन किया। कपरवार संवाददाता के अनुसार पौहरिया में आग लगने से करीब तीन बीघा गेहूं की फसल जल गई।

chat bot
आपका साथी