युवक के खाते से कर ली 80 हजार की निकासी

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम भरवा निवासी एक युवक के खाते से जालसाजों द्वारा 80 हजार रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच तेज कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 11:15 PM (IST)
युवक के खाते से कर ली 80 हजार की निकासी
युवक के खाते से कर ली 80 हजार की निकासी

देवरिया : रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम भरवा निवासी एक युवक के खाते से जालसाजों द्वारा 80 हजार रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच तेज कर दी है।

पांच माह से साइबर अपराध में कमी दिख रही थी, लेकिन इन दिनों एक बार फिर साइबर अपराध में इजाफा हो गया है। ग्राम भरवा निवासी इमरान का बैंक आफ इंडिया नारायणपुर शाखा में खाता है। उसका कहना है कि उसके खाते से जालसाजों ने अस्सी हजार रुपये की निकासी कर दी। इसकी जानकारी उसे तब हुई, जब मोबाइल पर इससे संबंधित मैसेज आया। उसने टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई और अपने खाते की निकासी पर रोक लगवाया। इसके बाद पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

-------------------------

यह बरतें सावधानी

साइबर अपराध जनपद में तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर कोई भी आपको बैंक अधिकारी बन कर फोन करे और आधार समेत विभिन्न कागजात की डिटेल पूछे तो कदापि उसे न बताएं। इसके अलावा किसी को भी अपने एटीएम कार्ड को न दें और न ही उसका गुप्त कोड बताएं, अन्यथा आप साइबर अपराधी के चंगुल में फंस सकते हैं और आपके खाते को वह चंद मिनट में साफ कर सकता है। इसके अलावा जब भी एटीएम पर पैसा निकालने जाएं तो मशीन के केबिन में तभी प्रवेश करें, जब उसमें कोई न हो। अगर कोई हो तो अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग न करें और गुप्त कोड को सावधानी से छिपा कर ही एटीएम में इंटर करें।

chat bot
आपका साथी