ड्रेस कोड लागू होने पर भड़के छात्र,तोड़-फोड़

रामजी सहाय पीजी कालेज रुद्रपुर में गुरुवार को ड्रेस की जांच को लेकर छात्रों ने उत्पात मचाया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:32 PM (IST)
ड्रेस कोड लागू होने पर भड़के छात्र,तोड़-फोड़
ड्रेस कोड लागू होने पर भड़के छात्र,तोड़-फोड़

देवरिया: रामजी सहाय पीजी कालेज रुद्रपुर में गुरुवार को ड्रेस की जांच को लेकर छात्रों और शिक्षकों में झड़प हो गई। छात्रों ने विद्यालय में तोड़-फोड़ करने के बाद महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्राचार्य डा.संतोष कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

महाविद्यालय में बाद बाहरी तत्वों के प्रवेश रोकने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू किया है। गुरुवार को स्कूल में आने वाले छात्रों के ड्रेस की जांच होने लगी। अचानक ड्रेस जांच देखकर छात्रसंघ के पदाधिकारी भड़क उठे और कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसको लेकर शिक्षकों से उनकी झड़प हुई। इससे नाराज छात्र महाविद्यालय में तोड़-फोड़ करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रसंघ महामंत्री निखिल कुमार, उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा और क्रीडा मंत्री रवि वर्मा को हिरासत में ले लिया। निखिल गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन हम लोगों को जान बूझकर परेशान कर रहा है। इस संबंध में प्राचार्य डा. संतोष कुमार यादव ने कहा कि कालेज में बाहरी और अराजक तत्वों को प्रवेश रोकने के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। इसका हर हाल में पालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी