एप के माध्यम से प्रस्तुत करें जीवित प्रमाण पत्र

देवरिया के वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनरों को दी सलाह।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 12:04 AM (IST)
एप के माध्यम से प्रस्तुत करें जीवित प्रमाण पत्र
एप के माध्यम से प्रस्तुत करें जीवित प्रमाण पत्र

देवरिया: वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने बताया कि पेंशनरों को वर्ष में एक बार किसी भी महीने में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि पेंशनर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र वेबसाइट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। आनलाइन जीवन प्रमाण पत्र उमंग एप के माध्यम से जमा किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें कोषागार आने की जरूरत नहीं है। यदि किसी पेंशनर को अपना पीपीओ नंबर पता नहीं है तो कोषवानी की वेबसाइट के माध्यम से अपने खाता संख्या का विवरण भरकर पेंशन भुगतान का ब्योरा व पीपीओ नंबर पता कर सकते हैं।

यूपी 112 के लिए पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

देवरिया पुलिस लाइन में 18 दिन का यूपी 112 के लिए 28 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, यूपी 112 के प्रभारी विजय प्रकाश यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडेय, पीआरओ नवीन चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी