पचीस हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने पकड़ा

गोरखपुर ओवरब्रिज के पास से सोमवार सुबह अमित मिश्रा हत्याकांड में वांछित व 25 हजार के इनामी बदमाश छाया मिश्र को एसटीएफ व कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल, कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 12:32 AM (IST)
पचीस हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने पकड़ा
पचीस हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने पकड़ा

देवरिया : गोरखपुर ओवरब्रिज के पास से सोमवार सुबह अमित मिश्रा हत्याकांड में वांछित व 25 हजार के इनामी बदमाश छाया मिश्र को एसटीएफ व कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल, कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

एसपी एन.कोलांची ने कहा कि कोतवाली के सोंदा गांव निवासी छाया मिश्र उर्फ उमाशंकर पुत्र रामनिवास मिश्र वर्ष 2018 में हुई अमित मिश्र की हत्या में नामजद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पचीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। छाया मिश्र की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली, क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। आज एसटीएफ गोरखपुर यूनिट छाया मिश्र को खोजते हुए गोरखपुर ओवरब्रिज के पास पहुंची। इस दौरान शहर कोतवाल विजय नारायण भी पहुंच गए। एसटीएफ व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश छाया मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पिस्टल, कारतूस बरामद हुआ। आ‌र्म्स एक्ट का एक और केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। एसपी ने कहा कि हत्यारोपित छाया मिश्र के पिता कुछ दिन पहले बेटे को निर्दोष बताकर प्रार्थना पत्र दिए थे। उसकी भी जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ निरीक्षक सत्यप्रकाश ¨सह, हेड कांस्टेबिल यशवंत ¨सह, आशुतोष त्रिपाठी, रमेश ¨सह, संजय यादव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी