भरथुआ को हराकर रुद्रपुर बना चैंपियन

स्व. पूजा उपाध्याय की स्मृति में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 12:30 AM (IST)
भरथुआ को हराकर रुद्रपुर बना चैंपियन
भरथुआ को हराकर रुद्रपुर बना चैंपियन

देवरिया : भटनी थाना क्षेत्र के केरवनिया घाट स्थित बटउहा बाबा स्थान पर राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला यंग स्टार क्लब भरथुआ व स्पोर्टिंग क्लब रुद्रपुर के बीच मैच खेला गया। पाच राउंड हुए मैच में लगातार तीन राउंड मैच जीत कर भरथुआ ने शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

स्व. पूजा उपाध्याय की स्मृति में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे पहला सेमीफाइनल मैच न्यू यंग स्टार क्लब घाटी और स्पोर्टिंग क्लब रुद्रपुर के बीच पांच राउंड मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में रुद्रपुर की टीम ने तीन दो से मैंच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच धर्मखोर बाबू व भरथुआ के बीच खेला गया। जिसमें लगातार तीन राउंड मैच जीत कर भरथुआ ने फाइनल में जगह पक्का कर लिया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा नेता राजकुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसके बाद मैच प्रारंभ हुआ। दोनो टीमें एक अंक जोड़ने के लिए लगातार प्रयास करती रही। रोमांचक मुकाबले में रूद्रपुर की टीम ने भरथुआ को तीन राउंड मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका रमाशंकर यादव व सुबास राय ने निभाई। स्कोर अंकित यादव द्वारा स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी बखूबी निभाई गई। कमेंट्रेटर अभिमन्यु पटेल द्वारा रोचक कमेंट्री दर्शकों को सुनाई गई। मझौलीराज को हराकर बरियारपुर सेमीफाइनल

देवरिया: भटनी विकास खंड के ग्राम भटनी खास मे डा.भीमराव आम्बेडकर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच मझौलीराज व वरियारपुर के बीच खेला गया, जिसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए बरियारपुर की टीम ने मैच जीत कर सेमीफाइनल मे अपनी जगह बना ली । मुख्य अतिथि हियुवा के महामंत्री टारजन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।

chat bot
आपका साथी