विद्यालय में रोबोट टेक्नोलाजी की होगी स्थापना

देवरिया में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष ने कहा विज्ञान भौगोलिक सीमाओं से परे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:06 AM (IST)
विद्यालय में रोबोट टेक्नोलाजी की होगी स्थापना
विद्यालय में रोबोट टेक्नोलाजी की होगी स्थापना

देवरिया: प्रेस्टिज इंटर कालेज में सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अनडिस्चार्जेबल इनवर्टर माडल (अभिनव व देवांश) प्रथम, सोलर इरिगेशन (तुलिका व आकृति) द्वितीय, इफेक्ट आफ आर्गेनिक एंड इनआर्गेनिक फार्मिंग माडल (श्रेया व मारविश) तृतीय स्थान पर रहे। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान गोरखपुर के अध्यक्ष डा.अनिल कुमार धर द्विवेदी ने कहा कि इस विद्यालय में रोबोट टेक्नोलाजी को स्थापित करना चाहता हूं। यह बच्चे आगे चलकर विश्व फलक पर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। जल संरक्षण का माडल प्रशंसनीय है।

दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय सैन्य विभाग के डा. हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि विज्ञान भौगोलिक सीमाओं से परे है। यह हमारे दैनिक जीवन में हर क्षण रचा-बसा है। स्वामी देवानंद पीजी कालेज मठलार भौतिकी के विभागाध्यक्ष डा.प्रमोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि अनडिस्चार्जेबल इनवर्टर, ग्रीन सिटी, ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित माडल से दुनिया को सचेत करने की आवश्यकता है।

छात्रा सुप्रिया, अंकित, श्रेया, काजल, सलोनी, प्रियांशी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं ने नृत्यनाटिका तुलादान को श्रेया, काजल, प्रियांशी, निधि, मनीषा, इषिका, सुप्रिया, योगिता, मारिशा, सौम्या, साक्षी, अंकिता ने प्रस्तुत किया। सराहनीय माडलों में अंतरा सिंह व निधि गुप्ता का माडल अर्थ जनरेशन, गंगा व जिज्ञासा का माडल अर्थक्वेक, मारिशा व सौम्या का पाल्यूशन द साइलेंट किलर, प्राची व इशिका का सोलर ड्रिप इरिगेशन, हर्षिता व अन्नू का वाटर फाउंटेंट, सजना व वर्तिका का प्लाज्मा गैसिफिकेशन, आशुतोष व प्रियांशु थ्री डी प्रोजेक्टर, धीरज व अलेक्जेंडर का हाइड्रोफोनिक टेक्नोलाजी माडल सराहनीय रहा। संचालन शिवेश सिंह ने किया। एसडीपीजी कालेज मठलार जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा.हरेंद्र कुमार चौहान, डा.अनुराग गोविद राव, प्रधानाचार्य एसएन सिंह, शिवांश सिंह आदि ने भी विचार रखे।

chat bot
आपका साथी