टपक रही सरकारी विद्यालय की छत

खतरों भरा है प्राथमिक विद्यालय अहिरौली में शिक्षण व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 10:40 PM (IST)
टपक रही सरकारी विद्यालय की छत
टपक रही सरकारी विद्यालय की छत

देवरिया: प्राथमिक विद्यालयों में पठन पाठन ठीक करने के लिए भले ही शासन एप का सहारा लेने जा रहा है लेकिन यहां आज भी अधिकांश विद्यालयों में संसाधनों का अभाव बच्चों के भविष्य में बाधक साबित हो रहा है। भटनी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय का एकलौता कमरा भी जर्जर हो चला है तथा यहां की छत टपक रही है। बरसात के शुरु होते ही विद्यालय सहित चारों तरफ जलजमाव हो जाता है। यहां तीन शिक्षक तथा एक शिक्षामित्र की तैनाती है। शिक्षकों के लिए बरसात, गर्मी तथा जाड़े के दिनों में बच्चों के जान माल के सुरक्षा की चिता लगी रहती है। बुधवार को पूरे परिसर में बरसात के कारण जलजमाव हो गया था तथा यहां पढ़ने आए बच्चों की छुट्टी कर दी गयी थी। नामांकित 102 बच्चों की व्यवस्था साफ मौसम में खुल आसमान के नीचे होती है।

chat bot
आपका साथी