शहर के भीतर चार जगहों पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय

देवरिया: शहर में सार्वजनिक जगहों पर शौचालय न होने से आम लोगों विशेषकर महिलाओं को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 10:54 PM (IST)
शहर के भीतर चार जगहों पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय
शहर के भीतर चार जगहों पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय

देवरिया: शहर में सार्वजनिक जगहों पर शौचालय न होने से आम लोगों विशेषकर महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने पहल की है। जल्द ही शहर के भीतर चार जगहों पर पांच-पांच सीटेड सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। यह शौचालय नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व योजना (सीएसआर) के तहत बनेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्थलों का चयन कर संबंधित संस्थानों को भेज दिया है।

केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है। गांवों में शौचालय के लिए जहां अनुदान दे रही है वहीं शहर में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण पर जोर है। शहर में सार्वजनिक शौचालयों की जरूरत को देखते हुए सांसद देवरिया कलराज मिश्र ने सीएसआर फंड के तहत निर्माण कराए जाने की पहल की, जिसमें राइट्स इंडिया लिमिटेड एक, बैंक आफ इंडिया गोरखपुर दो, ¨हदुस्तान पेट्रोलियम वाराणसी एक शौचालय का निर्माण कराएगी। इन संस्थानों ने स्थलों के चयन के संबंध में सांसद से प्रस्ताव मांगा है। जिस पर सांसद ने एसएसबीएल इंटर कालेज, सदर कोतवाली, एसपी कार्यालय व परमार्थी पोखरा के पास शौचालय बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र में सीएसआर योजना में संपूर्ण स्वच्छता मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए अनुमति प्रदान की जाती है।

chat bot
आपका साथी