नकल करने से रोकने पर छात्रों का हंगामा

देवरिया: थाना क्षेत्र के किसान इंटरमीडिएट कॉलेज नारायनपुर बंजरिया परीक्षा केंद्र के बाहर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 11:27 PM (IST)
नकल करने से रोकने पर छात्रों का हंगामा
नकल करने से रोकने पर छात्रों का हंगामा

देवरिया: थाना क्षेत्र के किसान इंटरमीडिएट कॉलेज नारायनपुर बंजरिया परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्र नकल कराने का दवाब बना रहे थे। पुलिस के खदेड़ने पर छात्र भागे।

किसान इंटर कालेज में तीन दिन पूर्व हाईस्कूल की गणित प्रश्न पत्र में एक ही रोल नंबर की दो-दो कापियां व उपस्थित छात्रों की संख्या से अधिक कापियां मिलने का मामला सुर्खियों में है। जिला विद्यालय निरीक्षक शिव चंद राम ने केंद्र व्यवस्थापक व एक लिपिक के विरुद्ध धारा 419, 420 व परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। वहां पर तैनात केंद्र व्यवस्थापक महेश यादव को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया। गुरुवार को परीक्षा केंद्र पर कड़ाई की गई। कक्ष निरीक्षकों व परीक्षार्थियों की एक न चली। परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र के प्रांगण से बाहर होते ही नकल न करने से नाराज परीक्षार्थियों द्वारा जमकर हंगामा खड़ा किया। तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें खदेड़ कर भगाया।

chat bot
आपका साथी