परिश्रम व आत्मविश्वास सफलता की कुंजी

देवरिया: जीएम एकेडमी में शनिवार को विद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में कक्षा 12वीं के छात्रों को ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 11:24 PM (IST)
परिश्रम व आत्मविश्वास सफलता की कुंजी
परिश्रम व आत्मविश्वास सफलता की कुंजी

देवरिया: जीएम एकेडमी में शनिवार को विद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में कक्षा 12वीं के छात्रों को जूनियर छात्रों व शिक्षकों ने विदाई दी। इस दौरान छात्रों ने माला पहनाकर विदाई की वहीं शिक्षकों ने बच्चों के सफलता की कामना की।

संबोधित करते हुए प्रबंधक श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा कि संस्कारिक जीवन के साथ कठिन परिश्रम ही विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सछ्वावना मिश्रा ने अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और आत्म विश्वास ही सफलता की कुंजी है। प्रवक्ता चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि छात्रों के आचार- विचार व व्यवहार में सरलता व सुंदरता होनी चाहिए तथा जीवन में कर्मयोगी की तरह कार्य करना चाहिए। प्रवक्ता रामकेश यादव ने कहा कि किशोरावस्था में बालक की नसों में ज्वार होता है। अगर उनकी ऊर्जा को सही दिशा में केंद्रित किया जाए तो समाज व देश हित में उत्तरोत्तर विकास कर सकते हैं। प्रवक्ता डी मिश्रा ने कहा कि विदाई शब्द ही मार्मिक है। प्रशासक मोहन द्विवेदी ने बच्चों के सफलता की कामना की तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। समारोह को शिक्षक अखिलेश ¨सह, अजय मिश्र, पंकज मिश्र, रमेश उपाध्याय आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी