पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2019 में फिर बनेगी सरकार: कलराज

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कमल संदेश बाइक रैली के जरिये पार्टी के एजेंडे व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। लोकसभा क्षेत्र देवरिया के पांच विधानसभा क्षेत्रों देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, पथरदेवा, फाजिलनगर व तमकुहीराज के सैकड़ों कार्यकर्ता कमल संदेश बाइक रैली लेकर राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में एकत्र हुए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:33 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2019 में फिर बनेगी सरकार: कलराज
पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2019 में फिर बनेगी सरकार: कलराज

देवरिया : भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कमल संदेश बाइक रैली के जरिये पार्टी के एजेंडे व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। लोकसभा क्षेत्र देवरिया के पांच विधानसभा क्षेत्रों देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, पथरदेवा, फाजिलनगर व तमकुहीराज के सैकड़ों कार्यकर्ता कमल संदेश बाइक रैली लेकर राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में एकत्र हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कलराज मिश्र ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

इसके पूर्व रैली को संबोधित करते हुए सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की विशाल संख्या को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2019 के लोक सभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। आप सभी इस उत्साह व ऊर्जा को बनाए रखें। इतने मजबूत कार्यकर्ताओं का संगठन देश में किसी के पास नहीं है। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि आप सभी के अंदर जो उत्साह दिख रहा है, उसे आगे भी ¨जदा रखें ताकि इसका उपयोग आगे भी किया जा सके। आज विपक्ष गठबंधन बनाकर हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उससे सचेत रहिए व आमजन से जुड़कर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताइए। क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा डा.धर्मेंद्र ¨सह ने कहा कि आप सभी के मेहनत से इस बार लोकसभा की 80 सीटों को जीतकर भाजपा पुन: सरकार बनाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अंतर्यामी ¨सह ने अतिथियों का स्वागत किया। कमल संदेश बाइक रैली के जिला संयोजक रजनीश उपाध्याय ने आभार जताया। संचालन लोकसभा संयोजक र¨वद्र प्रताप मल्ल ने किया। इस दौरान देवरिया लोकसभा प्रभारी हरेंद्र ¨सह, विधायक जन्मेजय ¨सह, विधायक कमलेश शुक्ल, विधायक गंगा ¨सह कुशवाहा, प्रेमचंद्र मिश्र, सज्जन मणि त्रिपाठी, जितेंद्र प्रताप राव, अजय तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, अनिरुद्ध मिश्र, विजय कुमार दुबे, नपा अध्यक्ष अलका ¨सह, शशांक मणि त्रिपाठी, राकेश शुक्ला, कृष्णानाथ राय, संजय राव, डा.अजय मणि, भूपेंद्र ¨सह, अजय शाही, सीपी ¨सह,अखिलेश त्रिपाठी, अजित ¨सह, बलराम उपाध्याय, कृष्णमुरारी मणि, अंबिकेश पांडेय, राजेंद्र विक्रम ¨सह, सतेंद्र मणि, नित्यानंद पांडेय, कृष्णानंद पाठक, ¨बधेश पांडेय, मुक्तिनाथ तिवारी, राजेंद्र मल्ल, प्रेम अग्रवाल, अरुण ¨सह, रमेश वर्मा, अंकुर राय, महेंद्र राय, हितेंद्र तिवारी, शशिभूषण मिश्र, दिवाकर मिश्र, दीपक जायसवाल, अखिलेश्वर राय, राजेश मिश्र, दुर्गेश पांडेय, दिवाकर मणि त्रिपाठी, रामदास मिश्र, नवीन ¨सह, उग्रसेन राव, प्रमोद शाही, संजय तिवारी, रीतावाली पांडेय, भारती शर्मा, मंजू मिश्र, मिनती देवी, नीरज शाही, मुन्ना राय आदि शामिल रहे।

पथरदेवा संवाददाता के अनुसार, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में शनिवार को कमल संदेश बाइक रैली जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से राजकीय इंटर कालेज देवरिया के लिए रवाना हुई। फिर वहां से वापस पथरदेवा आ गई। श्री शाही ने कहा कि वर्तमान में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। यह गरीबों के उत्थान के लिए काम करने वाली पार्टी है। सबका साथ व सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। इस दौरान श्रीनिवास मणि, संयोजक अवधेश, संजय ¨सह, विनोद ¨सह, र¨वद्र कुशवाहा, मधुसुदन मणि, मनोज मिश्र, मृत्युंजय पांडेय, उपेंद्र तिवारी, जीपू शाही आदि मौजूद रहे।

----------------------------

राज्य मंत्री की अगुवाई में निकली कमल संदेश बाइक रैली

रुद्रपुर, देवरिया : राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के नेतृत्व में शनिवार को कमल संदेश बाइक रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश की विकासपरक योजनाओं को जनता के बीच रखा। इस दौरान अजय उपाध्याय, अनिल पांडेय, संगमधर धर द्विवेदी, कौशल किशोर ¨सह, कमलेश ¨सह, राजू गुप्ता, बबलू शुक्ला, जितेन्द्र गुप्ता, अरविन्द शुक्ल, देवेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।

----------------------------

बाइक रैली में शामिल हुए सांसद व विधायक

सलेमपुर, देवरिया: भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली का शुभारंभ सांसद र¨वद्र कुशवाहा ने किया। वंदेमातरम, जय श्रीराम व भारत माता की जयकारों के बीच रैली बेल्थरा रोड के लिए रवाना हुई। इस दौरान विधायक काली प्रसाद, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, ब्रजेश द्विवेदी, पुनीत शाही, ब्रजेश उपाध्याय, भोला मिश्र, कन्हैयाल जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, रामअशीष कुशवाहा, रवि कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, अशोक पांडेय, बचनदेव गोंड़, विनय तिवारी, धनंजय चतुर्वेदी, चंचल बाबा, रणधीर गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

-------------------------

यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां

देवरिया: भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। इस दौरान अधिकतर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के थे। हालांकि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत बड़े नेताओं ने हेलमेट पहन रखा था। नवंबर माह में यातायात पखवारा मनाया जाता है। लोगों के बीच यह चर्चा हो रही थी कि सत्ताधारी दल के नेताओं ने इसका ख्याल नहीं रखा।

---------------------------

chat bot
आपका साथी