समय के साथ बढ़ता गया मतदान का तापमान,तरकुलवा ब्लाक मतदान में अव्वल

जागरण संवाददाता देवरिया पंचायत के महापर्व में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। तापमान बढ़ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 12:02 AM (IST)
समय के साथ बढ़ता गया मतदान का तापमान,तरकुलवा ब्लाक मतदान में अव्वल
समय के साथ बढ़ता गया मतदान का तापमान,तरकुलवा ब्लाक मतदान में अव्वल

जागरण संवाददाता, देवरिया:

पंचायत के महापर्व में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। तापमान बढ़ने के साथ ही मतदान फीसद भी बढ़ने लगा। मतदान फीसद देख प्रत्याशियों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखी।जिसमें तरकुलवा ब्लाक मतदान में 73फीसद मतदान हुआ, जो जिले के सभी ब्लाकों मेंअव्वल रहा। भागलपुर में सबसे कम मतदान 59 फीसद हुआ।

सुबह सात से नौ के बीच मतदान मात्र छह फीसद मतदान हुआ। जिसको लेकर प्रत्याशियों के ललाट पर चिता की लकीरें नजर आने लगी। हालांकि दो घंटे बाद 11 बजे मतदान फीसद में उछाल आया, बढ़कर 23.25 फीसद तक जा पहुंचा। सर्वाधिक 33 फीसद उस समय रुद्रपुर ब्लाक का मतदान रहा। दोपहर एक बजे 35.23 व तीन बजे 46.75 मतदान फीसद रहा। सर्वाधिक सदर विकास खंड में 55 फीसद उस समय तक मतदान हो गया। लोगों का कहना है कि मतदान फीसद शुरूआती दौर में कम होने से लगा कि मतदान कम होगा, लेकिन समय बीतने के साथ ही मतदान फीसद भी बढ़ने लगा।

-------------------- पंचायत चुनाव: जनपद देवरिया, विकासखंड वार मतदान फीसद:

विकासखंड का नाम-सुबह 9 बजे-सुबह 11 बजे- 01 बजे- 03 बजे - 05 बजे-06 बजे

--- बैतालपुर-6 फीसद-16 फीसद-26 फीसद-43 फीसद-53फीसद-62 फीसद

बनकटा-06 फीसद-20 फीसद-35फीसद-50 फीसद-60फीसद--60.50

बरहज-06 फीसद-14 फीसद-36 फीसद-47फीसद-58 फीसद-70

भागलपुर- 6.4 फीसद-25 फीसद--32फीसद-42 फीसद-53फीसद-59

भलुअनी-6.2 फीसद-25 फीसद-37 फीसद-47 फीसद-60फीसद-69

भटनी- 06 फीसद-25 फीसद-40 फीसद-50 फीसद-70फीसद-70.50

भाटपाररानी-06 फीसद-14 फीसद-40फीसद-45 फीसद-52फीसद-60

देवरिया सदर-06 फीसद-30 फीसद-40 फीसद-55 फीसद-62 फीसद-67

देसही देवरिया-06 फीसद-17 फीसद-37 फीसद-53 फीसद-----62 फीसद----63

गौरीबाजार----06 फीसद--26 फीसद---34 फीसद--------49फीसद-----57 फीसद-------60

लार----6.2 फीसद----------25 फीसद---32फीसद---40 फीसद--58फीसद--63 पथरदेवा---06 फीसद----------24 फीसद--37फीसद--------51फीसद-----71 फीसद-----63

रामपुरकारखाना---------------06 फीसद--27 फीसद---32 फीसद--------42 फीसद--57 फीसद----63.30

रुद्रपुर- 06 फीसद-33 फीसद-35फीसद-\-40 फीसद-52 फीसद-\-60

सलेमपुर-06 फीसद--28 फीसद-35फीसद--45 फीसद-----55 फीसद------63

तरकुलवा--06 फीसद--23 फीसद--35 फीसद--49 फीसद--60 फीसद-73

------------------------

कुल- 64.14फीसद मतदान

chat bot
आपका साथी