पीएम मोदी जन आकांक्षाओं के प्रतीक : सूर्य प्रताप शाही

देवरिया में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दिव्यांग जन में कृषि मंत्री ने वितरित की मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:12 AM (IST)
पीएम मोदी जन आकांक्षाओं के प्रतीक : सूर्य प्रताप शाही
पीएम मोदी जन आकांक्षाओं के प्रतीक : सूर्य प्रताप शाही

देवरिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर गुरुवार को विकास भवन परिसर में दिव्यांगों को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण वितरित किया।

इस दौरान कृषि मंत्री शाही ने कहा कि जन-जन की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने सभी क्षेत्रों में विकास और सफलता के कई आयाम स्थापित किये हैं। मोदी और योगी की सरकार की यही कोशिश है कि इस रफ्तार भरी •ादिगी में दिव्यांग पीछे न रहें। इसलिये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांग भाई-बहनों को उपकरण वितरित कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक व्यक्ति नहीं संस्था हैं। उनके हृदय में निर्धनों के प्रति करूणा का भाव है।

जिलाधिकारी अमित किशोर,विजय कुमार दूबे, अरुण सिंह,अजय कुमार दूबे,डा.सत्यप्रकाश मणि, जितेन्द्र प्रताप राव,प्रमोद शाही, अम्बिकेश पाण्डेय,सीपी सिंह,एसडीएम सौरभ सिंह,जिलादिव्यांग अधिकारी मीनू सिंह,संजय पांडेय,जितेन्द्र सिंह,श्रीनिवास मणि आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि यह उपकरण सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी के सहयोग से दिया गया।

chat bot
आपका साथी