अफसरों के हाथ में रहेगी देवरिया महोत्सव की कमान

जिलाधिकारी अमित किशोर ने शुक्रवार को देवरिया महोत्सव की सफलता के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 10:27 PM (IST)
अफसरों के हाथ में रहेगी देवरिया महोत्सव की कमान
अफसरों के हाथ में रहेगी देवरिया महोत्सव की कमान

देवरिया: जिलाधिकारी अमित किशोर ने शुक्रवार को देवरिया महोत्सव की सफलता के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने अलग-अलग 29 समितियां गठित की है। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में 10 से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में डीएम ने बताया कि कालाकारों व गणमान्य व्यक्ति के परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन, एएसपी, एसडीएम सदर, सीओ सदर, डीएसओ, एआरटीओ निभाएंगे। आमंत्रण समिति में सीडीओ, एडीएम प्रशासन, एएसडीएम सदर, डीडीओ, डीपीआरओ, पीडी, डीसी मनरेगा व सहायक सूचना निदेशक शामिल हैं। स्वागत समिति का दायित्व एसडीएम सदर, ईओ गौरी बाजार व रामपुर कारखाना निभाएंगे। मुख्य मंच की व्यवस्था के लिए गठित समिति में एएसडीएम सदर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कर अधीक्षक नपा देवरिया व ईओ रामपुर कारखाना शामिल हैं। मुख्य अतिथि व कालाकारों के लिये ग्रीन रूम की व्यवस्था सीओ बरहज, नायब तहसीलदार रुद्रपुर, थानाध्यक्ष महिला थाना व ईओ सलेमपुर करेंगे। मुद्रण, प्रचार-प्रसार, सूचना समिति में एडीएम प्रशासन, एआइजी स्टांप, डीडीओ, डीआईओ, डीपीओ, स्वच्छता समिति में एडीएम वित्त एवं राजस्व, सीएमओ, डीपीआरओ, एडीपीआरओ, स्वच्छता समन्वयक को शामिल हैं। उद्घाटन एवं समापन समिति का दायित्व सीडीओ, एसडीएम सदर, एएसडीएम सदर, सीओ सदर, उप निदेशक कृषि, बीआरडीपीजी कालेज व राजकीय महिला पीजी कालेज के प्राचार्य को सौंपा गया है। विद्युत व्यवस्था व सुरक्षा समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति, पंडाल, पार्किंग, शिल्प स्टाल, फूड स्टाल, सरस मेला स्टाल, इंट्रीगेट, पुस्तक मेला आदि कार्यक्रमों के लिए समिति, महिलाओं के लिए आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिये महिला समिति, शिल्प प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, फूड जोन, गेम जोन/बाल फिल्म महोत्सव, शू¨टग कम्पटीशन, फल-फूल व सब्जी प्रदर्शनी, टैलेंट हंट, खान-पान समिति गठित कर अफसरों को जिम्मेदारी दी गई।

chat bot
आपका साथी